भास्कर न्यूज | लुधियाना जालंधर बाईपास स्थित सब्जी मंडी में पिछले 10 साल से जमा कूड़े का अंबार अब 10 जुलाई तक पूरी तरह साफ कर दिया जाएगा। नगर निगम और मार्केट कमेटी की संयुक्त बैठक में इस बाबत फैसला हो चुका है और दस्तावेजों पर हस्ताक्षर भी कर दिए गए हैं। समस्या का समाधान मेयर प्रिंसिपल इंदरजीत कौर और मार्केट कमेटी के चेयरमैन गुरजीत सिंह गिल की पहल पर किया जा रहा है। मंडी में हर दिन पहुंचने वाले हजारों किसान और व्यापारी बरसों से गंदगी, बदबू और जलजमाव से परेशान थे। अब 40 लाख रुपए का टेंडर जारी कर पुराने कूड़े को पूरी तरह हटाने की तैयारी शुरू हो चुकी है। जानकारी के अनुसार, मंडी में लगे कूड़ा कॉम्पैक्टर में केवल मार्केट कमेटी का नहीं, बल्कि नगर निगम का कूड़ा भी फेंका जाने लगा। इससे दोनों एजेंसियों का कूड़ा एक साथ जमा होता गया और कूड़े के पहाड़ बनते चले गए। बरसात आते ही यह समस्या और विकराल हो गई। जलभराव, सड़ांध और बीमारियों का खतरा मंडी में मंडराने लगा। मेयर इंदरजीत कौर ने कहा कि यह समस्या पिछले 10 वर्षों से मंडी को बदहाल कर रही है, अब 10 दिन में इसे खत्म करना होगा। उन्होंने डिस्ट्रिक्ट कमेटी के अफसरों के साथ बैठक में स्पष्ट कर दिया कि कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। चेयरमैन गुरजीत गिल ने बताया उन्होंने बरसात से पहले ही निगम को चेतावनी दी थी कि अगर समय रहते कूड़ा नहीं हटाया तो हालात बिगड़ जाएंगे। उन्होंने मेयर और अधिकारियों को कई बार शिकायतें भेजीं, अब जाकर कार्रवाई हुई है। कूड़ा हटाने के लिए 40 लाख का टेंडर जारी किया जा रहा है, जिससे पुराने कूड़े का निस्तारण होगा और मंडी साफ बनेगी। बरसात के दौरान जलभराव रोकने के लिए ड्रेनेज सिस्टम को दुरुस्त करने का निर्देश जेई और एसडीओ को दिया गया है। अगले कुछ दिनों में निकासी व्यवस्था को मजबूत करने के लिए ज़मीन पर काम शुरू करवा दिया जाएगा।
सब्जी मंडी से 10 साल पुराना कूड़ा अब हटेगा, मेयर ने 10 दिन का समय दिया
1