1
अमृतसर | सब-रजिस्ट्रार-3 कार्यालय मंगलवार को तहसील टू में शिफ्ट करा दिया गया। इसके बाद तहसील टू और थ्री की रजिस्ट्रियां यहीं पर होंगी। शिफ्टिंग के बाद पुराने दफ्तर को रिकार्ड रूम बनाया जाएगा। ताकि लोगों के दस्तावेज सुरक्षित रखे जाएं। ज्वाइंट सब-रजिस्ट्रार ने बताया कि बेहतर सुविधाओं के बीच पार्टियों के डॉक्यूमेंट तस्दीक कराए जाएंगे।