गुरुग्राम में जिला प्रशासन ने इस बार सभी सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों को स्वतंत्रता दिवस समारोह में पहुंचना अनिवार्य किया गया है। कार्यक्रम में नहीं पहुंचने पर उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी। साथ ही इसे सेवा नियमों की अवहेलना माना जाएगा। इस बारे में एसडीएम परमजीत चहल ने अधिकारियों की बैठक लेकर ताजा दिशा निर्देश जारी किए।
बुधवार शाम को एसडीएम परमजीत चहल ने 79वें स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर संबंधित अधिकारियों की बैठक ली। लघु सचिवालय स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित बैठक में एसडीएम ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस राष्ट्रीय पर्व के रूप में सेक्टर 38 स्थित ताऊ देवीलाल स्टेडियम में मनाया जाएगा। स्वतंत्रता सेनानियों और शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया जाएगा समारोह में देश की एकता व अखंडता की रक्षा के लिए सर्वस्व न्यौछावर करने वाले स्वतंत्रता सेनानियों, शहीदों व देश सेवा में अपना योगदान देने वाले पूर्व सैनिकों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए जिला प्रशासन व जिला सैनिक बोर्ड द्वारा उन्हें व उनके परिजनों को सम्मानित भी किया जाएगा। उन्होने कहा कि स्वतंत्रता दिवस समारोह में सरकारी विभागों के सभी कार्यालय अध्यक्ष स्वयं उपस्थित रहेंगे और अपने स्टाफ को भी समारोह में उपस्थित होने की हिदायत देंगे। राज्य सरकार की हिदायत अनुसार सभी सरकारी अधिकारियों तथा कर्मचारियों का स्वतंत्रता दिवस समारोह में उपस्थित रहना अनिवार्य है अन्यथा इसे सेवा नियमों की अवहेलना माना जाएगा।
13 अगस्त को फाइनल रिहर्सल एसडीएम ने बताया परेड में हरियाणा पुलिस की टुकड़ियां, एनसीसी सीनियर डिवीजन टुकडिय़ों के अलावा, सिविल डिफेंस तथा प्रजातंत्र के प्रहरी की एक एक टुकड़ी शामिल होंगी। समारोह में शिक्षण संस्थाओं के बच्चों द्वारा देशभक्ति के सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जाएंगे। इसके अलावा स्कूली बच्चों द्वारा मास पीटी, डंबल और लेजियम शो का भी प्रदर्शन किया जाएगा।
परेड, पीटी शो तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की 13 अगस्त को फाइनल रिहर्सल आयोजन स्थल अर्थात सेक्टर 38 के ताऊ देवी लाल स्टेडियम के क्रिकेट मैदान में होगी।
बैठक में एसडीएम ने स्वतंत्रता दिवस समारोह की भव्य आयोजन के लिए सभी अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी। उन्होंने कहा कि मुख्य समारोह में आने से पहले मुख्य अतिथि गुरुग्राम के सिविल लाइन स्थित स्वतंत्रता सेनानी जिला परिषद हॉल परिसर में बने युद्ध स्मारक पर पुष्प चक्कर चढ़ाकर देश के सभी जाने-अनजाने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।
इस अवसर पर सीटीएम सपना यादव, एसीपी सुशीला, जिला शिक्षा अधिकारी कैप्टन इंदु बोकन, रोडवेज से टीए ऋतु शर्मा, एमवीओ हरेंद्र वीर, जिला सैनिक बोर्ड के सचिव कर्नल अमन यादव सहित अन्य उपस्थित रहे।
सभी सरकारी कर्मचारियों की स्वतंत्रता दिवस समारोह में मौजूदगी अनिवार्य:कार्यक्रम में नहीं पहुंचने पर सेवा नियमों की अवहेलना माना जाएगा, कार्रवाई की जाएगी
2