भास्कर न्यूज| अमृतसर एडिश्नल कमिश्नर सुरिंदर सिंह ने न्यू-अमृतसर जीटी रोड में सौंदर्यीकरण अभियान चलाया। उन्होंने बताया कि निगम कमिश्नर के निर्देश पर शहर के सौंदर्यीकरण को लेकर विशेष अभियान तीसरे दिन चलाया गया। जिसका सामाजिक संस्थाओं द्वारा भरपूर समर्थन मिल रहा है। बुधवार को फिनिलप नामक समाजसेवी संस्था ने नगर निगम कर्मचारियों के साथ मिलकर सौंदर्यीकरण में अपना योगदान दिया। यह परियोजना एक ऐसी पहल है, जिसके अंतर्गत शहर के सभी क्षेत्रों में विकास कार्य किए जाएंगे। 7 दिवसीय अभियान डेरा बाबा भूरी वालों के सहयोग से गोल्डन गेट से शुरू किया गया था। उन्होंने बताया कि सड़कों से रेहड़ियों व अन्य अवैध अतिक्रमण, अवैध विज्ञापन बोर्ड हटाए गए हैं। सभी सामाजिक और रिहायशी वेलफेयर संस्थाओं से अपील की कि वे इस अभियान में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लें। इस मौके पर एसई संदीप सिंह, एक्सईएन भलिंदर सिंह, डॉ. योगेश अरोड़ा, सीएसओ रणजीत सिंह, चीफ सेनेटरी इंस्पेक्टर विजय गिल, सुपरिंटेंडेंट पुष्पिंदर सिंह आदि मौजूद रहे।
सभी सामाजिक संस्थाओं से इस अभियान में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील
1
previous post