पानीपत जिले के समालखा में जैन धर्म के प्रसिद्ध संत श्री 1008 प्रेम सुख महाराज के शिष्य पंडित रत्न शास्त्री गुरुदेव उपेन्द्र मुनि का चातुर्मास प्रवेश हुआ। एस एस जैन सभा के तत्वावधान में रविवार को भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया। शोभायात्रा में सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए। जैन समाज की महिलाएं मंगल कलश लेकर चलीं। यात्रा औद्योगिक क्षेत्र स्थित लाला पारस जैन और राकेश जैन के आवास से शुरू हुई। यह जीटी रोड, शहर के मुख्य बाजार, रेलवे रोड और पुरानी गुड़ मंडी होते हुए नई अनाज मंडी स्थित नव निर्माणाधीन जैन स्थानक तक पहुंची। रिबन काटकर नए जैन स्थानक में प्रवेश किया गुरुदेव उपेन्द्र मुनि ने रिबन काटकर नए जैन स्थानक में प्रवेश किया। उन्होंने अपने संदेश में कहा कि धर्म एक ऐसा सूत्र है जिससे हम परमात्मा तक पहुंच सकते हैं। वे 10 जुलाई से 5 नवंबर तक अपनी शिष्य मंडली के साथ समालखा में चातुर्मास प्रवास करेंगे। ये सभी रहे मौजूद कार्यक्रम में दिल्ली और हरियाणा के विभिन्न जिलों से आए गणमान्य लोगों का स्वागत किया गया। राष्ट्रीय जय हिंद मंच के अध्यक्ष सुरेश शर्मा, दिल्ली अग्निशमन विभाग प्रमुख धर्मपाल भारद्वाज और वायु सेना के विशेष पायलट अनिल शर्मा समेत कई विशिष्ट अतिथि मौजूद रहे। एस एस जैन सभा के पदाधिकारियों में प्रधान वीर प्रकाश जैन, महामंत्री अनुराग जैन और अन्य सदस्य कार्यक्रम में उपस्थित थे। तीन तस्वीरों में देखें गुरुदेव उपेन्द्र मुनि का चातुर्मास प्रवेश…
समालखा में जैन मुनि का चातुर्मास प्रवेश:नए जैन स्थानक का किया उद्घाटन, बैंड-बाजों के साथ सैकड़ों श्रद्धालुओं ने निकाली शोभायात्रा
4