हरियाणा पुलिस ने प्रदेश में नशा मुक्त भारत पखवाड़ा अभियान शुरू किया है। यह अभियान 12 से 26 जून तक चलेगा। इस दौरान पुलिस टीमें प्रतिदिन विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर रही हैं। बुधवार को समालखा में किवाना रोड स्थित नॉट्स इंटरनेशनल फैक्ट्री में पुलिस टीम ने श्रमिकों से मुलाकात की। टीम ने श्रमिकों को नशीले पदार्थों के दुष्प्रभाव समझाए। साथ ही उन्हें जीवन में नशा न करने की शपथ भी दिलाई। युवाओं को जागरूक करना जरूरी जिले में नशा मुक्त अभियान के नोडल अधिकारी डीएसपी नरेंद्र सिंह ने कहा कि नशा पूरे परिवार को बर्बाद करता है। उन्होंने बताया कि नशे की लत एक बार लग जाए, तो छूटना मुश्किल हो जाता है। युवाओं को नशे से बचाने के लिए उन्हें जागरूक करना जरूरी है। डीएसपी ने बताया कि कई अपराध नशे के कारण होते हैं। कुछ लोग नशे की पूर्ति के लिए लूट-पाट जैसी वारदातें करते हैं। उन्होंने आमजन से अपील की कि वे इस जागरूकता अभियान में पुलिस का साथ दें। साथ ही अपने आसपास के लोगों को भी नशे के खिलाफ जागरूक करें।
समालखा में नशा मुक्त भारत पखवाड़ा अभियान शुरू:फैक्ट्री श्रमिकों को दी दुष्प्रभावों की जानकारी, जनता से मांगा सहयोग
7