पानीपत जिले के समालखा में गुर्जर समाज की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। समन्वय समिति गुर्जर समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनंत राम तंवर ने प्रधान धर्मबीर छौक्कर के आवास पर समाज के प्रमुख लोगों से मुलाकात की। बैठक में 24 मई को पानीपत के गुर्जर भवन में हुई महापंचायत का जिक्र किया गया। पहले जंतर-मंतर पर प्रदर्शन की योजना थी, लेकिन अब 22 जून को समालखा में जन आक्रोश रैली का आयोजन किया जाएगा। रैली का मुख्य उद्देश्य ईडी अधिकारी नवनीत अग्रवाल के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग है। समिति ने चेतावनी दी है कि अगर मांग पूरी नहीं हुई तो सर्व समाज का धरना प्रदर्शन किया जाएगा। बैठक में ये सभी रहे मौजूद बैठक में छौक्कर खाप के प्रधान नफे सिंह, गुर्जर समाज के प्रवक्ता राजकुमार छौक्कर, मीडिया चेयरमैन शुभम गुर्जर, सेवक सेठपाल चुलकाना, ऋषिपाल हलदाना, पूर्व सरपंच अनिल, बिंदर रावल, सुरेश तंवर, बालेश रावल, बल्ला नंबरदार, नरेंद्र छाजपुर, डॉ. रामबीर और विकास रावल मौजूद रहे।
समालखा में 22 जून को जन आक्रोश रैली:गुर्जर समाज के नेताओं ने की बैठक, ईडी अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग
8