महाराष्ट्र में मराठी और हिंदी भाषी समुदायों के बीच लंबे समय से चल रही भाषाई खींचतान एक बार फिर सुर्खियों में है. इस बार MNS नेता संदीप देशपांडे की एक तस्वीर ने इस विवाद को हवा दे दी है.
संदीप देशपांडे ने एक तस्वीर अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जो फोटो शेयर की है उसमें उन्होंने टी-शर्ट पहनी है जिस पर लिखा है- “समुद्रात ‘दुबे दुबे कर मारेंगे”. इसके बाद राज्य में राजनीतिक और सामाजिक तनाव एक बार फिर बढ़ गया है.
समुद्रात ‘दुबे दुबे कर मारेंगे ‘ pic.twitter.com/b4ngaM738L
— Sandeep Deshpande (@SandeepDadarMNS) July 27, 2025
निशिकांत दुबे और राज ठाकरे के पलटवार के बाद बढ़ा विवाद
झारखंड के गोड्डा लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे और MNS प्रमुख राज ठाकरे के बीच तीखे बयानों के बाद से ऐसे शब्दों के ज्यादा इस्तेमाल करने के मामले सामने आ रहे हैं.
एक तरफ जहां हिंदी भाषियों की सुरक्षा की मांग हो रही है, वहीं दूसरी तरफ मराठी अस्मिता की दुहाई दी जा रही है. बता दें कि नवी मुंबई में एक कॉलेज के बाहर एक मराठी भाषी छात्र के साथ मारपीट की घटना को लेकर पुलिस ने मामला दर्ज किया है और वीडियो साक्ष्यों की जांच जारी है.
टी-शर्ट पर लिखे संदेश पर मचा बवाल
वहीं टी-शर्ट की तस्वीर सामने आने के बाद मनसे समर्थकों और विरोधियों के बीच सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है. जहां कुछ लोग इसे अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता बता रहे हैं, वहीं कई लोगों ने इसे खुलेआम हिंसा को बढ़ावा देने वाला बताया है.
एक यूजर ने लिखा है, “निशिकांत दुबे को इसी तरह जवाब देते रहिए, हम आपके साथ हैं”, तो वहीं एक ने लिखा- “मैं भी प्राउड मराठी हूं लेकिन ऐसे शब्दों का समर्थन नहीं करता, इससे केवल नफरत बढ़ेगी और कुछ नहीं.” वहीं कुछ ने लिखा- “टी-शर्ट पर लिखने के लिए तो हिंदी की मदद क्यों लेनी पड़ रही है.”