समृद्ध किसान, खुशहाल पंजाब, मान सरकार का यही प्रयास

by Carbonmedia
()

मान सरकार के कामों से रंगला पंजाब का सपना साकार हो रहा है. किसानों की खुशहाली मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के महत्वपूर्ण संकल्पों में शामिल है. इस संकल्प को साकार करने के लिए पंजाब में कई स्तर पर काम हो रहे हैं.
नरमें की खेती में बड़ा सुधारकिसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए मान सरकार फसल विविधीकरण को बढ़ावा दे रही है. इस वर्ष मान सरकार के फसल विविधिकरण से जुड़े प्रयासों को बड़ी सफलता मिली है.
पंजाब में नरमें की खेती लगभग 20 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है. आंकड़ों के मुताबिक पिछले साल पंजाब में 2.49 लाख एकड़ क्षेत्र में नरमा बोया गया था, जो इस साल बढक़र 2.98 लाख एकड़ हो गया है. यानी नरमें की खेती में 49,000 एकड़ से अधिक का इजाफा हुआ है.
सोमवार शाम किसान भवन, चंडीगढ़ में आयोजित एक बैठक की अध्यक्षता करते हुए, जो खरीफ सीजन और विभागीय परियोजनाओं की समीक्षा हेतु बुलाई गई थी, गुरमीत सिंह खुड्डियां ने बताया कि फाजिल्का जिला 60,121 हेक्टेयर रकबे के साथ नरमे की खेती में सबसे आगे है. इसके बाद मानसा (27,621 हेक्टेयर), बठिंडा (17,080 हेक्टेयर) और श्री मुक्तसर साहिब (13,240 हेक्टेयर) का स्थान है.
सब्सिडी दे रही मान सरकारपंजाब में फसल विविधीकरण के लिए मान सरकार संकल्पित होकर काम कर रही है. किसानों को विभिन्न योजनाओं के तहत लाभ देने के साथ फसल के मुताबिक सब्सिडी भी दी जा रही है. किसानों को नरमे के बीजों पर 33 प्रतिशत सब्सिडी दी जा रही है. इससे बड़ी संख्या में किसानों को फायदा मिल रहा है.
मक्के की फसल का भी दायरा बढ़ापंजाब में मान सरकार के प्रयासों से मक्के की खेती का भी दायरा बढ़ गया है. 1 से 9 जून के बीच पंजाब में केवल 9 दिनों में ही 54,000 एकड़ से अधिक क्षेत्र में मक्के की बुआई की गई है. मक्का किसानों को भी मान सरकार की कल्याणकारी नीतियों का फायदा मिल रहा है.
6 जिलों में चल रहा पायलट प्रोजेक्टपंजाब सरकार द्वारा धान की जगह मक्का उगाने वाले किसानों के लिए पायलट प्रोजेक्ट चलाया जा रहा है. इसमें 6 जिले शामिल हैं. पंजाब में मक्का किसानों को 17,500 रुपये प्रति हेक्टेयर प्रोत्साहन राशि दी जा रही है. इस परियोजना का उद्देश्य राज्य में में तकरीबन 12,000 हेक्टेयर क्षेत्र में मक्के की खेती का दायरा बढ़ाना है.
डिस्क्लेमर: ये फीचर आर्टिकल है. एबीपी नेटवर्क प्राइवेट लिमिटेड और/या एबीपी लाइव किसी भी तरह से इस लेख की सामग्री और/या इसमें व्यक्त विचारों का समर्थन नहीं करता है. हम किसी भी तरह से इस लेख में कही गई सभी बातों और/या इसमें बताए गए/प्रदर्शित विचारों, राय, घोषणाओं आदि की पुष्टि नहीं करते. एबीपी न्यूज़ इसके लिए जिम्मेदार और/या उत्तरदायी नहीं होगा. दर्शकों को सलाह दी जाती है कि वह अपने विवेक का इस्तेमाल करते हुए फैसला लें.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment