1
लुधियाना| गांव गहिलेवाल स्थित सरकारी डिस्पेंसरी में शनिवार देर रात चोरी हो गई। अज्ञात चोरों ने रोशनदान तोड़कर अंदर घुसने के बाद वहां से जरूरी सामान चुरा लिया। हेल्थ अफसर तरसेम सिंह ने बताया कि सोमवार सुबह जब वह ड्यूटी पर पहुंचे तो डिस्पेंसरी का सामान बिखरा हुआ मिला। जांच करने पर पता चला कि प्रिंटर और टल्लू पंप गायब हैं। उन्होंने तुरंत इसकी सूचना थाना जोधेवाल पुलिस को दी। जांच अधिकारी गुरप्रीत सिंह ने बताया कि चोरों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और आसपास के इलाके की जांच शुरू कर दी है।