भास्कर न्यूज | जालंधर युवाओं को करियर निर्माण में सक्रिय करने के लिए इंटर्नशिप योजना आरंभ की थी। इसके तहत अलग-अलग सेक्टर के अनुभव युवा सीखते हैं। अभी तक मेन्युफैक्चरिंग और सर्विस सेक्टर में इंटर्नशिप के लिए युवा आते थे लेकिन अब सरकारी विभागों में भी ये सुविधा मिल गई है। जालंधर में सरकारी विभागों में इंटर्नशिप के 2 बैच पूरे हो गए हैं। शनिवार को जिले में चल रहे जिला पब्लिक पॉलिसी इंटर्नशिप प्रोग्राम के दूसरे बैच के पूरा होने पर डिप्टी कमिश्नर डॉ. हिमांशु अग्रवाल ने इंटर्न्स के साथ बैठक की। उन्होंने बताया कि यह बैच सफलतापूर्वक पूरा हो गया है। इस दौरान डीएवी यूनिवर्सिटी और सरकारी पॉलिटेक्निक कॉलेज, जालंधर के छात्रों को जिले के अलग-अलग सरकारी विभागों में एक महीने के लिए इंटर्नशिप दी गई। युवाओं में लड़के और लड़कियां शामिल रही हैं। इंटर्न्स को इस दौरान अलग-अलग प्रोजेक्ट्स सौंपे गए, ताकि वे सरकारी जनकल्याण योजनाओं को और प्रभावी ढंग से समझ सकें और उन्हें आम लोगों तक पहुंचा सकें। डॉ. अग्रवाल ने कहा कि इस इंटर्नशिप का मकसद छात्रों के मानसिक विकास के साथ-साथ उन्हें सरकारी क्षेत्र की चुनौतियों के लिए तैयार करना भी है। इंटर्न्स से डिप्टी कमिश्नर ने लिया फीडबैक बैठक के दौरान डिप्टी कमिश्नर ने इंटर्न्स से बातचीत कर उनके अनुभवों और सीखी गई बातों का फीडबैक लिया। इंटर्न्स ने अपनी रिपोर्ट भी पेश की। डॉ. अग्रवाल ने सभी इंटर्न्स की मेहनत की सराहना की और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। जालंधर में अगले बैचों को भी सफलता मिलने की आस है। इस इंटर्नशिप से करियर के नए रास्ते खुले हैं। सरकारी सेक्टर के साथ मिलकर काम करने वाली प्राइवेट कंपनियों, सरकारी टर्नकी प्रोजेक्टों से लेकर डीपीआर मैनेजमेंट जैसे क्षेत्रों में करियर की क्या संभावनाएं हैं, इसके बारे में युवाओं को अनुभव हुआ है। रोजगार सृजन और प्रशिक्षण ब्यूरो की डिप्टी डायरेक्टर नीलम महे ने बताया कि इस प्रोग्राम के दोनों बैच सफलतापूर्वक पूरे हो चुके हैं। दूसरी तरफ युवाओं को सरकारी विभागों के अनुशासन, स्टाफ की जिम्मेदारी से भरी जॉब, सरकारी योजनाओं के मकसद और कांसेप्ट की जानकारी मिली है।
सरकारी विभागों में इंटर्नशिप प्रोग्राम शुरू, युवाओं को मिला नया अनुभव
3
previous post