उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्राथमिक विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों की बेहतर शिक्षा व्यवस्था के लिए स्कूलों को मर्ज किए जाने की योजना का आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता व राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने रविवार को हापुड़ पहुंचकर जमकर विरोध किया. आप नेता संजय सिंह ने पार्टी कार्यकर्ताओं और छात्रों के साथ यहां शंख और घंटे बजाकर प्रदर्शन किया.
साथ ही कहा कि सोई हुई सरकार को जगाने के लिए वह इस तरह का प्रदर्शन कर रहे हैं. बीजेपी की केंद्र और यूपी की डबल इंजन की सरकार देश का भविष्य कहे जाने वाले बच्चों के स्कूलों को बंद कर उन्हें अनपढ़ बनाने का काम कर रही है. ऐसा नहीं होना चाहिए. इसके लिए वह छात्रों की लड़ाई सुप्रीम कोर्ट से लेकर सड़क तक लड़ेंगे.
संजय सिंह ने सरकार को घेराहापुड़ के ग्राम तुमरेल स्थित प्राइमरी स्कूल पहुंचे आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता व राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश के प्राइमरी स्कूलों का हाल ये है कि यहां ना स्कूलों की बिल्डिंग अच्छी है और ना ही शौचालय व्यवस्था बेहतर है. साथ ही साथ पढ़ाई के लिए सरकार की जो नीतियां हैं, वह भी बेहतर नहीं हैं. जिसकी वजह से स्कूलों में आने वाले बच्चों की संख्या साल दर साल कम होती जा रही है.
ऐसे में सरकार को बजाए स्कूलों को मर्ज करने की जगह स्कूलों में बेहतर सुविधाएं देनी चाहिए. आप नेता ने कहा कि यदि स्कूलों को मर्ज कर दिया जाएगा, तो आने वाले समय में प्राईमरी स्कूलों में छात्रों की संख्या और कम हो जाएगी. स्कूल जाने के लिए छात्रों को काफी दूरी तय करनी पड़ा करेगी, जिसकी वजह से छात्र शिक्षा से वंचित रह जाएंगे.
सरकार को जगाने के लिए प्रदर्शन राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि वह केंद्र और यूपी की डबल इंजन की सरकार को जगाने के लिए आज शंख और घंटे बजाकर प्रदर्शन कर रहे हैं. छात्रों के हित के लिए वह सड़क से लेकर संसद तक लड़ाई लड़ेंगे. सुप्रीम कोर्ट में जल्द ही उनके द्वारा एक पीआईएल भी दाखिल की जा रही है.
सरकारी स्कूलों के मर्जर के खिलाफ AAP सांसद संजय सिंह का प्रदर्शन, शंख बजा कर जताया विरोध
1