अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा टैरिफ (शुल्क) को लेकर दिए गए बयान पर भारत सरकार ने आधिकारिक प्रतिक्रिया दी है. सरकार ने कहा है कि वह इस बयान को संज्ञान में ले चुकी है और इसके निहितार्थों का गंभीरता से अध्ययन कर रही है.
द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर भारत प्रतिबद्धभारत सरकार ने यह भी स्पष्ट किया है कि अमेरिका के साथ पिछले कुछ महीनों से एक निष्पक्ष, संतुलित और परस्पर लाभकारी द्विपक्षीय व्यापार समझौते को लेकर बातचीत जारी है. भारत इस उद्देश्य के प्रति पूरी तरह प्रतिबद्ध है और रचनात्मक संवाद के जरिए समाधान की दिशा में आगे बढ़ रहा है.
राष्ट्रीय हित सर्वोपरिसरकार ने कहा है कि वह देश के किसानों, उद्यमियों और सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों (MSME) के हितों की रक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देती है. इसके साथ ही सरकार ने यह भी आश्वासन दिया कि वह राष्ट्रीय हितों की सुरक्षा के लिए आवश्यक सभी कदम उठाएगी, जैसा कि हाल ही में ब्रिटेन के साथ हुए व्यापक आर्थिक और व्यापार समझौते में देखा गया.
‘सरकार राष्ट्रीय हितों की रक्षा के लिए…’, डोनाल्ड ट्रंप के 25% टैरिफ ऐलान पर भारत का पहला रिएक्शन
1