जालंधर में रविवार को तीन सरपंच और 11 पंचों के चुनावों को लेकर वोटिंग हुई। रविवार को तेज गर्मी और उमस के बीच कुल 62.47 फीसदी वोटिंग हुई। जालंधर पूर्वी के एरिया में सबसे ज्यादा लोग वोट करने पहुंचे। शाहकोट ब्लॉक के अंतर्गत आते गांव जगत सोहल से जसजीत कौर ने 104 वोटों से जीत हासिल की है, जबकि इनकी अपोजीशन में जसविंदर कौर को 45 वोट पड़ी है। वहीं शाहकोट ब्लॉक में दूसरे गांव कुराल में कैंडिडेट इंद्रजीत कौर की जीत हुई है। इसी तरह देर रात तक अलग-अलग पोलिंग बूथों पर वोटिंग का काम जारी रहा। जिले में गोराया के गांव काहना ढेसिया में सुमन ने 246 वोटों से जीत हासिल की। जीत हासिल करने के बाद समर्थकों में खुशी का माहौल देखने को मिला और समर्थकों ने खूशी में पटाखे चलाते और ढोल से रैली निकालते हुए सभी का शुक्रिया भी किया।
सरपंच और पंचों का चुनाव {गर्मी और उमस के बीच जिले में 62.47% वोटिंग
2