पलवल में पुलिस ने आज यानी शुक्रवार को कुल्हाड़ी से हमला करने वाले को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी सोहनपाल 2020 के एक हत्या मामले में पैरोल पर था। गदपुरी थाना प्रभारी अश्विनी कुमार ने बताया कि दुधौला गांव के सरपंच सुनील के पिता गंगाराम शास्त्री पर 26 अगस्त को हमला किया गया। सरपंच की शिकायत के अनुसार, 23 अगस्त को सोहनपाल और उसके तीन बेटों ने उनके पिता से गाली-गलौज की थी। 26 अगस्त को सुबह सोहनपाल ने अपने साथियों के साथ उनके घर आकर जान से मारने की धमकी दी। उसी दिन शाम को जब गंगाराम शास्त्री दूध का डिब्बा लेकर जा रहे थे, तब सोहनपाल ने कुल्हाड़ी से उनके सिर और शरीर पर हमला कर दिया। सगे भाई को कुल्हाड़ी से मारा
लोगों के चिल्लाने पर आरोपी परिवार को धमकी देकर भाग गया। पुलिस ने आरोपी सोहनपाल को गिरफ्तार कर वारदात में इस्तेमाल की गई कुल्हाड़ी बरामद कर ली है। उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है। वारदात में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। आरोपी ने जमीन विवाद में हमला किया। जांच में पता चला कि गंगाराम शास्त्री आरोपी का सगा भाई है और दोनों के बीच काफी समय से विवाद चल रहा था। इससे पहले सोहनपाल ने गांव के सरपंच की गोली मारकर हत्या की थी। मामले में 2020 में उसे कोर्ट ने सजा सुनाई थी।
सरपंच के पिता पर कुल्हाड़ी से हमले करने वाला गिरफ्तार:पलवल में पैरोल पर आया था, 2020 में पहले के सरपंच को मारी थी गोली
3