भास्कर न्यूज |नूरपुरबेदी आम आदमी पार्टी ने युवा नेता व सरपंच मक्खन सिंह काहनपुर खुही को नूरपुरबेदी ब्लॉक का कोऑर्डिनेटर नियुक्त किया है। यह नियुक्ति पार्टी हाईकमान द्वारा पंजाब में संगठन विस्तार को गति देने के लिए की गई है। नियुक्ति के बाद मक्खन सिंह ने पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री सरदार भगवंत सिंह मान और रूपनगर हलके के विधायक एडवोकेट दिनेश चड्डा का विशेष धन्यवाद किया। उन्होंने कहा, पार्टी ने मुझ पर विश्वास जताकर जो यह जिम्मेदारी सौंपी है, उस पर खरा उतरना मेरा पहला धर्म है। मैं पूरी निष्ठा, ईमानदारी और मेहनत के साथ काम करते हुए आम आदमी पार्टी की नीतियों और विचारों को हर घर तक पहुंचाने के लिए दिन-रात प्रयास करूंगा।आम आदमी पार्टी द्वारा की गई यह नियुक्ति संगठन को गांव स्तर तक मजबूत करने की दिशा में एक बड़ा कदम मानी जा रही है।
सरपंच मक्खन सिंह आम आदमी पार्टी के नूरपुरबेदी ब्लॉक के कोऑर्डिनेटर नियुक्त
1
previous post