हिसार जिले के उकलाना से कांग्रेस विधायक नरेश सेलवाल ने भाजपा सरकार पर महंगाई के नाम पर आमजन को लूटने का गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार की जनविरोधी नीतियों ने गरीबों की थाली से निवाला छीनने का काम किया है। उन्होंने कहा कि लगातार बढ़ती महंगाई ने आम आदमी की कमर तोड़ कर रख दी है। 30% तक की वृद्धि कर बोझ डाला विधायक सेलवाल ने कहा कि पहले बिजली दरों में 9% से 30% तक की वृद्धि कर जनता पर बोझ डाला गया, जिससे आमजन बिजली का बिल भरने में असमर्थ होता जा रहा है। इसके बाद पेट्रोल की कीमत में 41 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर जनता की जेब पर अतिरिक्त भार डाला गया। अब से 100 रूपए में मिलेगा तेल अब सरकार ने बीपीएल परिवारों के डिपो पर मिलने वाले सरसों के तेल की कीमत को 40 से बढ़ाकर 100 कर दिया है। जिससे प्रदेश के लगभग 47.72 लाख गरीब परिवार प्रभावित हुए हैं। उन्होंने फैसले को गरीबों की थाली पर “सीधा डाका” बताया। नरेश सेलवाल ने कहा कि सरकार ने चुनावी लाभ लेने के लिए बीपीएल सूची में हेराफेरी की है। 4.78 लाख नाम काट दिए गए मार्च तक जहां 52.50 लाख बीपीएल परिवार थे, अब उनमें से 4.78 लाख नाम काट दिए गए हैं। विधायक नरेश सेलवाल ने कांग्रेस शासनकाल को याद करते हुए कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा की सरकार के समय डिपो पर अनाज के साथ दाल, चीनी, सरसों का तेल और मिट्टी का तेल भी मिलता था, लेकिन भाजपा सरकार ने इन्हें खत्म कर केवल अनाज तक सीमित कर दिया है। गरीब विरोधी फैसले लेना बंद करे सरकार उन्होंने कहा कि सरकार गरीब विरोधी फैसले लेना बंद करे अन्यथा वे इस मुद्दे को विधानसभा में पूरे जोर के साथ उठाएंगे और गरीबों के अधिकार की लड़ाई लड़ेंगे। उन्होंने सरकार से मांग की है कि सरसों के तेल की कीमत वृद्धि का फैसला तुरंत वापस लिया जाए और बीपीएल परिवारों की सूची को पुनः बहाल किया जाए।
सरसों के तेल की कीमत बढ़ोतरी पर कांग्रेस विधायक बोले:हिसार में गरीबों की थाली पर डाला डाका, भाजपा को बताया जन विरोधी
2