1
संप्रदाय कार सेवा संत बाबा तारा सिंह जी सरहाली साहिब के मुखी संत बाबा सुखा सिंह जी हर साल पर्यावरण बचाने के लिए सेवा करते हैं। इस बार एनएच-54 और चोहला साहिब से फतेहाबाद रोड तक पौधे लगाने की सेवा चल रही है। सोमवार को इस सेवा को प्रोत्साहित करने के लिए जिला तरनतारन के डीसी राहुल, एसडीएम अरविंदपाल सिंह और रीडर मनिंदर सिंह मौके पर पहुंचे। डीसी राहुल ने कहा कि बाबा जी पर्यावरण को लेकर बहुत सजग हैं। सरकार सड़कें बना देती है, लेकिन किनारों पर पेड़ लगाने का काम अधूरा रह जाता है। बाबा जी द्वारा किए जा रहे पौधारोपण और उनकी देखभाल की सेवा सराहनीय है। उन्होंने बाबा जी के साथ दो पौधे लगाए ।