सर्जरी के बाद पहले वीडियो में रो पड़ीं दीपिका कक्कड़:3 दिनों तक ICU में थीं, 2 दिन सोई नहीं; स्टेज 2 लिवर कैंसर डायग्नोज हुआ था

by Carbonmedia
()

ससुराल सिमर का फेम एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ को सेकेंड स्टेज लिवर कैंसर है। उनके पेट में ट्यूमर डिटेक्ट हुआ था, जिसमें कैंसर है। हाल ही में दीपिका की सर्जरी कर ट्यूमर रिमूव किया गया है। इसके लिए एक्ट्रेस 3 दिनों तक आईसीयू में थीं। अब उन्हें प्राइवेट रूम में शिफ्ट कर दिया गया है। सर्जरी कामयाब रही, हालांकि टाकों के चलते अब भी तकलीफ बनी हुई है। दीपिका के पति शोएब इब्राहिम ने हाल ही में एक व्लॉग शेयर कर इसकी जानकारी दी है। इस दौरान दीपिका पहली बार फैंस से बात करते हुए काफी भावुक हो गईं। उन्होंने लगातार दुआ कर रहे फैंस का शुक्रिया भी अदा किया है। दीपिका ने नम आंखों के साथ व्लॉग में कहा है, इस वक्त बस इतना ही बोलूंगी कि आप लोगों ने बहुत दुआएं की हैं। उसके लिए दिल से बहुत-बहुत थैंक्यू। हॉस्पिटल में भी मुझे हॉस्पिटल के स्टाफ, सिस्टर्स, कहां-कहां से आकर बोल रहे हैं कि मैम आप ठीक हो जाओगे। दूसरे पेशेंट के रिलेटिव भी कहते हैं कि हम दुआ कर रहे हैं आपके लिए, आप ठीक हो जाओगे। जिनके रिलेटिव यहां हैं वो भी आकर दुआ कर रहे हैं। मैं अब अच्छा महसूस कर रही हूं। मेरी रिकवरी अच्छी हो रही है। मुझे कफ हो गया था, जिससे मेरी हालत खराब हो गई थी। स्टिचेस हैं, तो बहुत ज्यादा स्ट्रेन पड़ रहा था। अभी बेहतर हूं और बस बाकी आराम से बात करूंगी फिर। आईसीयू में जाने से घबरा रही थीं दीपिका कक्कड़ शोएब इब्राहिम ने व्लॉग में बताया है कि डॉक्टर ने जब सर्जरी से पहले ये बताया कि उन्हें 3 दिनों तक आईसीयू में रखा जाएगा, तो वो बेहद डर गई थीं। सर्जरी होने के बाद उन्हें ड्राई कफ हो गया, जिससे वो 2 दिनों तक सो नहीं पाईं। दीपिका ने अस्पताल के कमरे में मनाई ईद 7 जून को दीपिका और उनके पति शोएब इब्राहिम ने अस्पताल के कमरे में ईद मनाई। शोएब इब्राहिम ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक फोटो शेयर की, जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे उनका परिवार इस मुश्किल घड़ी में भी त्योहार को खास और यादगार बनाने की पूरी कोशिश कर रहा है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘दिप्पी (दीपिका) और मेरे लिए पापा की तरफ से ईदी आई। ईद मुबारक।’ दीपिका कक्कड़ ने दी स्टेज 2 लिवर कैंसर की जानकारी दीपिका ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम से पोस्ट शेयर किया था। इसमें उन्होंने लिखा था, जैसा कि आप सब जानते हैं कि पिछले कुछ हफ्ते हमारे लिए मुश्किल रहे हैं। पेट के ऊपरी हिस्से के तेज दर्द के साथ हॉस्पिटल जाना, फिर पता चलना कि हमारे लिवर में टेनिस बॉल के साइज का ट्यूमर है और फिर पता चलना कि ये ट्यूमर सेकेंड स्टेज कैंसर है। ये हमारे लिए सबसे मुश्किल समय है जिसे हमने देखा और एक्सपीरियंस किया है। मैं पूरी हिम्मत के साथ इसका सामना करने और इससे निकलने के लिए पॉजिटिव और डिटरमाइन हूं। इंशाल्लाह। मेरा परिवार भी इसमें मेरे साथ है और आप सब भी लगातार प्यार और दुआ भेज रहे हैं। हम इससे निकल जाएंगे। इंशाल्लाह। दुआ में याद रखना।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment