भास्कर न्यूज | जालंधर सब-रजिस्ट्रार कार्यालय में बुधवार को भी ईजी रजिस्ट्रेशन का सर्वर डाउन होने से काम की गति धीमी रही। इससे पब्लिक परेशान दिखी। पिछले हफ्ते सरकार की तरफ से ईजी रजिस्ट्रेशन के माध्यम से रजिस्ट्रेशन का सारा काम बदलते हुए पब्लिक को पुरानी व्यवस्था से नई व्यवस्था के माध्यम से सुविधा देने का दावा किया था लेकिन पिछले तीन दिन से लगातार पब्लिक परेशान हो रही है। डीड असिस्टेंट-2 में एक हफ्ते में पहली डीड लिखी गई, हालांकि यह काम मंगलवार को हो गया था लेकिन अप्वाइंटमेंट और अष्टाम फीस ऑनलाइन न होने से काम लंबित रह गया था। इसे बुधवार को पूरा किया गया। इस दौरान ज्वाइंट सब-रजिस्ट्रार जगतार सिंह की तरफ से डीड असिस्टेंट के माध्यम से आने वाले इस रजिस्ट्री के एप्लीकेंट को मिलकर फीडबैक भी लिया गया। लेकिन सर्वर डाउन होने से पब्लिक देर शाम तक बैठी रही। इसके अलावा कार्यालय के अंदर वॉशरूम में गंदगी भरी हुई है जबकि डीड असिस्टेंट कैबिन के बाहर कुत्ते बैठे रहते है और लिफ्ट भी सालों से खराब है। ईजी रजिस्ट्रेशन की इस नई व्यवस्था के तहत सरकार की तरफ से टोकन मशीनें और बड़ी एलईडी लगाई गई है ताकि टोकन नंबर आने के बाद ही पब्लिक ज्वाइंट एसआर के पास सीधा जाए और अपना डॉक्यूमेंट रजिस्टर्ड करवा सके। लेकिन ज्वाइंट सब-रजिस्ट्रार के कार्यालयों में फिर से भीड़ आउट आफ कंट्रोल होती जा रही है। शहर में काम करने वाले डीड असिस्टेंट के कारिंदे आम ही ज्वाइंट एसआर के कार्यालयों में घूमते दिखाई दे रहे है और बिना टोकन और नंबरों के ही दर्जनों पब्लिक भीड़ लगाकर ज्वाइंट एसआर के कमरों में खड़ी है। जबकि सरकार की तरफ से इसी व्यवस्था को बदलने का बड़ा दावा किया था, लेकिन यह व्यवस्था नहीं बदल रही है। इसके अलावा ज्वाइंट एसआर-1 के कार्यालय में रजिस्ट्रेशन करवाने वालों के लिए फोटो करवाने के समय कुर्सियां भी नहीं है। इस नई व्यवस्था के तहत पब्लिक को कुर्सियों पर बिठाकर ही फोटो करवाने की योजना थी।
सर्वर डाउन, टोकन मशीन से मदद नहीं, लोग परेशान
2