सलमान खान संग काम करके भी पाई-पाई का मोहताज हुआ ‘अलादीन’, बंगला बेचकर किराए के घर में किया गुजारा

by Carbonmedia
()

टीवी इंडस्ट्री से बॉलीवुड तक पहुंच बनाने वाले एक एक्टर को पैसों की तंगी से जूझना पड़ा. एक्टर ने बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के साथ फिल्म में काम किया. इसके बावजूद उन्हें अच्छे ऑफर नहीं मिले. जिसके बाद उन्हें अपने सपनों का घर बेचकर किराए के घर में शिफ्ट होना पड़ा. 
ये एक्टर टीवी सीरियल ‘अलादीन’ से अपनी पहचान बनाने वाले सिद्धार्थ निगम हैं. वो सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ में भी नजर आए थे. हाल ही में सिद्धार्थ ने खुलासा किया कि इंडस्ट्री में गॉडफादर ना होने की वजह से उन्हे काम मिलना मुश्किल हो गया था. 

मुंबई में खरीदा था सपनों का आशियानाहिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक हालिया इंटरव्यू में सिद्धार्थ निगम ने अपने स्ट्रगल के दिनों को याद किया. उन्होंने कहा- ‘इंडस्ट्री में मेरा सफर आसान नहीं रहा है. एक दौर ऐसा भी था जब हमने मुंबई में एक फ्लैट खरीदा था, जो एक सपना था. लेकिन इसके तुरंत बाद, चीजें बहुत मुश्किल हो गईं क्योंकि हमारे पास पैसे नहीं थे. कोई भी हमें आर्थिक मदद देने वाला नहीं था. ये एक मुश्किल समय था.’

किराए पर 1 BHK में होना पड़ा शिफ्ट सिद्धार्थ निगम ने आगे कहा- ‘कोई बड़े ऑफर नहीं आ रहे थे और हमारे पास कोई भी सपोर्ट करने वाला नहीं था, इंडस्ट्री में कोई गॉडफादर नहीं था जो हमें फाइनेंशियली या प्रोफेशनली मदद कर सके. हमारे पास गुजारा करने के लिए किराए पर 1 BHK में शिफ्ट होने के अलावा कोई ऑप्शन नहीं था. ये छोटा, साधारण था और जैसा लोग एक्टर्स और शोबिज के ग्लैमरस साइड को देखकर सोचते हैं, उससे बिल्कुल अलग था. ये एक रियल स्ट्रगल है.’

‘कुछ भी परमानेंट नहीं है”अलादीन’ एक्टर कहते हैं- ‘मुझे पहले से ही पहचान मिल रही थी, लोग मुझे मेरे टीवी शो से जानते थे. लेकिन हम अभी भी बहुत साधारण तरीके से रह रहे थे. फेम आपका किराया नहीं चुकाती, उस दौर ने मुझे बदल दिया, मुझे सिखाया कि कुछ भी परमानेंट नहीं है, न उतार, न ही चढ़ाव और इसने मुझे हर चीज की ज्यादा कद्र करना सिखाया, लोग अब मुझे स्क्रीन पर देखते हैं, वे स्टंट, ग्लैमर, पोस्टर देखते हैं. लेकिन बहुत कम लोग इसके पीछे की जर्नी जानते हैं और वो सफर, वो किराए का 1 BHK, शक की वे शांत रातें, उन्होंने मुझे वो बनाया जो मैं हूं.’

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment