पंजाब के लुधियाना में एक साइकिल पार्ट्स कारोबारी को दो लुटेरों ने करीब सवा घंटे तक स्विफ्ट कार में किडनैप करके घुमाया। बदमाशों ने चाकू की नोक पर नकदी और मोबाइल लूट लिया। इसके बाद, चाकू के बल पर पीड़ित कारोबारी से एटीएम कार्ड और उसे लेकर बदमाशों ने पक्खोवाल रोड पर 6 बार ट्रांजैक्शन की। पैसे लूटने के बाद लुटेरे कारोबारी को दुगरी ग्रीनलैंड स्कूल के पास उतारकर फरार हो गए। यहां तक ही नहीं, घटना के एक दिन बाद लुटेरों ने कारोबारी को फिर से धमकाया और करीब 3 लाख रुपए की फिरौती मांगी। लुटेरों ने 23 मार्च को काल पर दिया साइकिल पाट्र्स का आर्डर जानकारी देते हुए कारोबारी राजिंद्रपाल सिंगला ने बताया कि वह दुगरी इलाके के निवासी हैं और साइकिल पार्ट्स का व्यवसाय करते हैं। 23 मई को किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनके मोबाइल फोन पर कॉल की। लुटेरों का मोबाइल नंबर 86998-04179 था। फोन पर बदमाशों ने साइकिल पार्ट्स में हैंडल के करीब 43,200 पीस की ऑर्डर किया। चेक देने के बहाने कार में लुटेरों ने कारोबारी को बैठाया 24 मई को कॉल करने वाले व्यक्ति ने उन्हें चेक लेने के लिए पाहवा अस्पताल के पास बुलाया। सिंगला के अनुसार, वह शाम करीब पौने 6 बजे वहां पहुंचे। सड़क पार करके स्विफ्ट कार में दो लोग बैठे थे। ड्राइवर सीट पर बैठे व्यक्ति ने उन्हें गाड़ी में बैठने के लिए कहा और कहा कि वह चेक काटकर दे रहा है। जैसे ही सिंगला कार में बैठे, उन लोगों ने गाड़ी लॉक कर दी। पीछे की सीट पर बैठे व्यक्ति ने चाकू निकालकर उन्हें जान से मारने की धमकी दी। लुटेरों ने उनसे कहा कि जो कुछ भी उनके पास है, वह निकाल दें। खुद को किडनैप हुआ महसूस करते हुए सिंगला ने लुटेरों को 3 हजार रुपए नकद, आईफोन 13 मोबाइल और पत्नी का ICICI बैंक का एटीएम कार्ड सौंप दिया। बदमाश उन्हें पक्खोवाल रोड पर एक एटीएम पर ले गए, जहां उनसे कार्ड का पिन पूछा और 6 बार पैसे निकालकर कुल 60 हजार रुपए लूट लिए। बदमाशों ने एक मोबाइल दुकान पर ले जाकर सिम पिन से सिंगला के मोबाइल से सिम निकाल कर उन्हें लौटा दिया। लुटेरा बोला-3 कत्ल किए है,FIR कटवाई तो जेल बाहर आकर मार दूंगा सिंगला ने बताया कि गाड़ी में बैठे दोनों बदमाशों ने अपने चेहरे ढके हुए थे, लेकिन गर्मी के कारण कभी-कभी नकाब हटा लेते थे। बदमाशों ने उन्हें करीब सवा घंटे तक शहर में घुमाया। गाड़ी में पीछे बैठे लुटेरे ने कहा कि उसने पहले 3 कत्ल किए हैं और अगर उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई, तो वह 6 महीने की जेल के बाद बाहर आकर उन्हें मार देगा। पुलिस कमिश्नर के आदेश के बाद हुई FIR सिंगला ने बताया कि किडनैपिंग के दौरान वह खुद को बेहद असहाय महसूस कर रहे थे। जिन रास्तों से बदमाश उन्हें लेकर गए, वहां कोई मददगार नहीं मिला। इस मामले को हल्के में लेते हुए थाना डिवीजन नंबर 6 की पुलिस ने पहले कोई मामला दर्ज नहीं किया। लेकिन जब पीड़ित कारोबारी ने पुलिस कमिश्नर के पास शिकायत दर्ज करवाई, तो उनके निर्देश पर पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज किया। फिलहाल इस केस में अभी पुलिस के हाथ खाली है।
सवा घंटा कारोबारी को किडनेपरों ने कार में घुमाया:साइकिल पार्ट्स की पेमेंट देने के बहाने बुलाया,चाकू की नोक पर लूटा,नाक पर मारे मुक्के
8