लुधियाना| ग्रीनलैंड कॉन्वेंट स्कूल दुगरी में सस्टेनेबल फैशन गतिविधि की धूम रही। इस गतिविधि में प्रतिभागियों ने पुराने और अनुपयोगी संसाधनों जैसे पुराने अखबारों, जूट बैग, प्लास्टिक की थैलियों, तथा अनुपयोगी कपड़ों का उपयोग कर आकर्षक फैशन परिधान तैयार किए। इस गतिविधि में कक्षा छठी से आठवीं तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया। इसका मुख्य उद्देश्य छात्रों को पुनः उपयोग और पुनर्चक्रण के महत्व को समझाना था, साथ ही यह भी दिखाना था कि फैशन और पर्यावरण संरक्षण साथ-साथ चल सकते हैं। पुराने अखबारों से तैयार किए गए परिधान दर्शकों का प्रमुख आकर्षण रहे। छात्रों ने इन अखबारों को मोड़कर, काटकर और डिज़ाइन कर सुंदर वस्त्रों , हैंडबैग व सुंदर जूतों व लटकनों में बदल दिया। स्कूल प्रधानाचार्य अरुणा कपिल ने बच्चों को प्रोत्साहित किया।
सस्टेनेबल फैशन गतिविधि की धूम रही
2
previous post