लुधियाना। एक रिटायर्ड इनकम टैक्स अधिकारी के साथ 17 लाख की ठगी हो गई है। पीड़ित राधे श्याम शर्मा वासी थाना दुगरी के अधीन फेज-2 ने बताया कि वह इनकम टैक्स विभाग से रिटायर्ड हैं। उन्होंने एक गाड़ी खरीदनी थी। इसी सिलसिले में किसी परिजनों की मदद से भंवर सिंह से संपर्क हुआ। जो बैंकों द्वारा लोन न भरने पर जब्त की गई गाड़ियों की रिकवरी का काम करता था। भंवर ने भरोसा दिलाया कि वह उन्हें कम कीमत पर महंगी गाड़ियां दिलवा सकता है। भंवर ने राधे श्याम को एक फॉरच्यूनर और एक थार गाड़ी दिखाने की बात कही। कुछ दिनों में उसने किसी अन्य व्यक्ति की फॉरच्यूनर दिखाई और दावा किया कि थार भी जल्द मिल जाएगी। फॉरच्यूनर का दाम 17 लाख और थार का 12.4 लाख बताया गया। राधे श्याम ने अक्टूबर 2024 में कुल 25 लाख रुपये का भुगतान कर दिया पर गाड़ियां देने के बजाए सिर्फ बहाने बनाते रहे। बाद में भंवर ने 8 लाख लौटा दिए, लेकिन बाकी की रकम वापस नहीं की। उन्होंने 22 जुलाई को थाना दुगरी में भंवर सिंह के खिलाफ पर्चा दर्ज कराया।
सस्ती कार दिलाने के नाम पूर्व आईटी अफसर से 17 लाख ठगे
4
previous post