केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बिहार में चुनावी भाषण के दौरान सहरसा से अमृतसर के बीच नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन शुरू करने की घोषणा की है। इस ट्रेन की शुरुआत से बिहार के कोसी और सीमांचल इलाके के यात्रियों को पंजाब समेत उत्तर भारत की यात्रा में बड़ा लाभ होगा। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव इन दिनों बिहार के दौरे पर हैं और उन्होंने विभिन्न रेलवे परियोजनाओं का उद्घाटन करते हुए इस ट्रेन की घोषणा की। यह ट्रेन अमृत भारत योजना के तहत शुरू की जा रही है, जिसमें आधुनिक सुविधाएं, बेहतर कोच डिजाइन और यात्री सुविधाओं पर विशेष ध्यान दिया गया है। रेल मंत्री ने बताया कि सहरसा-अमृतसर अमृत भारत ट्रेन जल्द ही नियमित संचालन में आएगी। इससे बिहार और पंजाब के बीच आवागमन तेज होगा और लोगों को लंबी दूरी की यात्रा में बेहतर विकल्प मिलेगा।9 ट्रेन की संभावित खासियतें प्रवासी मजदूरों के लि बड़ी राहत रेलवे की इस घोषणा के बाद अमृतसर-सहरसा हाई-स्पीड ट्रेन के माध्यम से जुड़ पाएगा। लंबे समय से सहरसा से पंजाब के लिए सीधी हाई-स्पीड ट्रेन की मांग की जा रही थी। अब अमृत भारत एक्सप्रेस इस मांग को पूरा करेगी और प्रवासी मजदूरों, छात्रों व व्यापारियों को बड़ी राहत देगी। रेल मंत्रालय जल्द ही इस ट्रेन का टाइमटेबल, ठहराव और संचालन तिथि की आधिकारिक जानकारी जारी करेगा।
सहरसा-अमृतसर के बीच चलेगी अमृत भारत एक्सप्रेस:रेलमंत्री का बिहार चुनावों के बीच ऐलान; ट्रेन पूरी तरह से मेक-इन-इंडिया तकनीक से विकसित
1