Jaunpur News: एक-दो नहीं हज़ारों सापों के लिए समर्पित मुरली वाले हौसला (Murliwale Hausla) फिलहाल अस्पताल में हैं. जौनपुर में एक किंग कोबरा ने उनको उस वक्त डस लिया, जब वे उसका रेस्क्यू कर रहे थे. उनके चाहने वाले और शुभचिंतक हालचाल लेने अस्पताल पहुंच रहे हैं. सभी की दुआओं का ही असर है कि उनकी हालत बेहतर होती जा रही है.
मुरली वाले हौसला सिर्फ एक नाम नहीं, बल्कि साहस और सेवा की मिसाल हैं. उनकी ज़िंदगी का मकसद रिहायशी इलाकों में मिलने वाले सापों को जंगल मे छोड़कर उनकी जान बचाना है. क्योंकि ऐसे सापों को लोग मार देते हैं. अपनी जान हथेली पर रख कर मुरली वाले हौसला ने अब तक 8,000 से ज़्यादा सांपों की जान बचाई है. लेकिन, इस बार एक किंग कोबरा की जान बचाते-बचाते वे खुद अपनी जोखिम में डाल बैठे. रेस्क्यू के दौरान ही किंग कोबरा ने उन्हें काट लिया. कोबरा का दंश लगते ही मुरली वाले हौसला तड़प उठे. उन्हें इलाज के लिए तुरंत एक निजी हॉस्पिटल में ले जाया गया. वहां उनका इलाज कराया जा रहा है.
अस्पताल में जुट रहे शुभचिंतक
मुरली वाले हौसला को किंग कोबरा द्वारा काट लिए जाने की खबर जब जौनपुर में फैली तो उनके शुभचिंतक अस्पताल पहुंचने लगे. वहां सभी ने उनका हाल-चाल जाना और उनके जल्द ही ठीक हो जाने की प्रार्थना भी की. फिलहाल उनकी सेहत में सुधार है. वे खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं.
सांपों के प्रति नजरिया बदलने की मुहिम
मुरली वाले हौसला लोगों के भीतर से सांप का डर निकालना चाहते हैं. उनका मानना है कि सांपों से डरने की नहीं बल्कि उन्हें समझाने की आवश्यकता है. सांपों से डर कर ही लोग उनकी जान ले लेते हैं. वे लगातार घूम-घूम कर लोगों को इसके प्रति जागरूक भी करते हैं.
ये भी पढ़ें: अयोध्या में सीएम योगी बोले- ‘पहले रामभक्तों पर चलती थीं गोलियां, आज पुष्पवर्षा हो रही'