सांसद कंगना ने नेताओं की पोल खोली:बोली- राजनीति में तो हद हैं फ्रैंडशिप की, प्रतिद्वंदी सिर्फ TV पर, जनता के बीच सब दोस्त

by Carbonmedia
()

हिमाचल प्रदेश की मंडी से सांसद एवं बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनोट फिर सुर्खियों में आईं है। कंगना ने एक यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा, राजनीति में तो हद है फ्रेंडशिप की.., प्रतिद्वंदी सिर्फ TV पर है। पार्लियामेंट में अलग अलग मसलों पर सब फाइट करते हैं। हाउस से बाहर आते ही सब दोस्त है। कैंटीन में सब इकट्‌ठा खाते व हंसते हैं। विपक्षी लीडर से कोई लड़ाई नहीं है। सब दोस्त है। सब मिलकर पार्टी करते हैं। उन्हें भी विपक्षी नेताओं के पार्टी के लिए बहुत से निमंत्रण आते हैं। कंगना कहती हैं कि कितने मेरे फ्रेंड हैं अपोजीशन में। सब मिलकर पार्टी करते हैं। पहले ऐसा लगता था कि सब दुश्मन है, एक दूसरे के.., फेस लाल है.., ऐसा लगता था कि कुछ हो न जाए.., बाहर आते ही सब जोर जोर से हंसते हैं। सोशल मीडिया में मोदी-राहुल को खरी खोटी सुना रहे लोग सांसद कंगना का यह इंटरव्यू अगस्त 2024 का है। मगर सोशल मीडिया में अब यह वायरल हो रहा है। इस पर लोग कांग्रेस, BJP और पॉलिटिशयन को खूब खरी-खोटी सुना रहे हैं। कुछ लोग इसे BJP का एक्सपोज बता रहे हैं तो कुछ कांग्रेस का। इसकी आड़ में कुछ लोग पीएम मोदी पर तो कुछ राहुल गांधी पर निशाना साध रहे हैं। पॉलिटिशियन इसलिए एक्टर से बेहतर: सांसद एक्टिंग से राजनीति में कदम रखने वाली कंगना कहती हैं कि उनकी नजर में पॉलिटिशियन वेस्ट है। इंटरव्यू में कंगना कह रही हैं कि लीडर चाहे दसवीं पास हो या फिर आठवीं फेल.., फिर भी वह हाइली-एजुकेटेड और एफिशिएंट ब्यूरोक्रेट को लीड करते हैं। भोली-भाली पहाड़न समझ मंडी के लोगों ने जिताया चुनाव से जुड़े सवाल पर कंगना कहती हैं कि जब चुनाव लड़ रही थीं तो पहाड़ी लोगों को मेरी इनोसेंस पसंद आई। मैं आज भी वहीं भोली-भाली, सीधी-साधी लड़की हूं। ये चीज लोगों को पसंद आई। मैं स्ट्रांग हूं। लोगों को यह पसंद आया। साथी का होना जरूरी: कंगना शादी से जुड़े सवाल पर कंगना कहती हैं कि वह शादी करना चाहती है। वह परिवार चाहती है। वह कहती हैं कि सभी का साथी होना चाहिए। सही वक्त आने पर शादी करनी चाहिए। अभिनेत्री कंगना कहती हैं कि बॉलीवुड पार्टी उनके लिए ट्रोमा है।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment