सांस नहीं ले पा रहा था किसान, एंबुलेंस बुलाई तो उसमें ऑक्सीजन ही पूरी नहीं थी, रास्ते में ही चली गई जान

by Carbonmedia
()

तेलंगाना के महबूबनगर जिले में एक बार फिर स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली का मामला सामने आया है. मूसापेट मंडल के निजालापुर गांव निवासी 45 वर्षीय किसान बोज्जय्या की 108 एम्बुलेंस में ऑक्सीजन की कमी के कारण मौत हो गई. यह घटना मंगलवार, 29 जुलाई 2025 को उस समय हुई, जब बोज्जय्या को खेत में काम करते समय सीने में तेज दर्द की शिकायत हुई. परिजनों ने तुरंत 108 एम्बुलेंस को कॉल किया, लेकिन एम्बुलेंस में ऑक्सीजन की कमी के कारण बोज्जय्या ने अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया.
परिजनों के अनुसार, बोज्जय्या को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी और एम्बुलेंस में ऑक्सीजन सिलेंडर खाली होने के कारण उनकी हालत बिगड़ती चली गई. मूसापेट से महबूबनगर जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही उनकी मौत हो गई. इस घटना ने स्थानीय समुदाय में आक्रोश पैदा कर दिया है, क्योंकि 108 एम्बुलेंस जैसी आपातकालीन सेवा, जो लोगों की जान बचाने के लिए है, इस मामले में नाकाम रही.
जिला अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक ने क्या कहा ?महबूबनगर जिला अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एम रमेश ने इस घटना पर दुख जताते हुए कहा, “हमें इस मामले की जानकारी मिली है. हम इसकी जांच कर रहे हैं कि एम्बुलेंस में ऑक्सीजन की कमी क्यों थी. यह एक गंभीर चूक है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.” स्थानीय पुलिस ने भी इस मामले में जांच शुरू की है और एम्बुलेंस सेवा प्रदाता से जवाब मांगा गया है.
सदमे में किसान का पूरा परिवारबोज्जय्या के परिवार में उनकी पत्नी, दो बच्चे और बुजुर्ग माता-पिता हैं, जो इस नुकसान से सदमे में हैं. उनकी पत्नी लक्ष्मी ने रोते हुए कहा, “हमने 108 पर भरोसा किया, लेकिन मेरे पति को बचाने के लिए कुछ नहीं किया गया.” यह घटना तेलंगाना में आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति पर सवाल उठाती है. स्थानीय लोगों ने सरकार से ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए कठोर कदम उठाने की मांग की है.
ये भी पढ़ें
रूस में आए 8.8 तीव्रता के भूकंप से भारत को कोई कितना खतरा? ITEWC ने बताया

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment