India Squad for England: भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड पहुंच चुकी है, जहां वो हर रोज अभ्यास के दौरान पसीना बहा रही है. 20 जून से भारत-इंग्लैंड का पहला टेस्ट खेला जाना है. उससे पहले पूर्व क्रिकेटर संजय बांगर ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैचों के लिए अपनी बेस्ट प्लेइंग इलेवन (IND vs ENG Test Playing XI) सामने रखी है. उन्होंने कई सारे बड़े खिलाड़ियों को टीम से बाहर रखा है. बांगर ने बताया कि उनके अनुसार यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल को ओपनिंग करनी चाहिए.
स्टार स्पोर्ट्स पर एक चर्चा के दौरान संजय बांगर ने बताया कि यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल को ओपनिंग करनी चाहिए और अभिमन्यू ईश्वरन को तीसरे क्रम का भार उठाना चाहिए. ईश्वरन जिन्होंने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ दूसरे मैच में 80 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली थी. इंडिया ए की कप्तानी करने वाले ईश्वरन अभी तक भारत की सीनियर टीम के लिए डेब्यू नहीं कर सके हैं. संजय बांगर ने इन-फॉर्म बल्लेबाज साई सुदर्शन को अपनी प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा है.
रवींद्र जडेजा और शार्दुल ठाकुर बाहर
उन्होंने बतौर तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर की जगह नितीश कुमार रेड्डी को अपनी टीम में जगह दी है. रवींद्र जडेजा को बाहर कर संजय बांगर ने एक और चौंकाने वाली बात कही. उनका मानना है कि भारत को केवल एक स्पिनर के साथ जाना चाहिए और वो कुलदीप यादव होने चाहिए.
शुभमन गिल का बैटिंग क्रम चर्चा का विषय बना रहा है, संजय बांगर ने उन्हें चौथे क्रम पर बैटिंग करने की सलाह दी है. इंग्लैंड लायंस के खिलाफ पहले मैच में 204 रनों की पारी खेलने वाले करुण नायर को भी टीम में जगह मिली है. वहीं ऋषभ पंत छठे क्रम पर बैटिंग करने आएंगे. भारतीय दिग्गज ने अपनी प्लेइंग इलेवन में तेज गेंदबाजी का भार जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और IPL 2025 में पर्पल कैप के विजेता प्रसिद्ध कृष्णा को सौंपा है.
संजय बांगर की बेस्ट प्लेइंग XI: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, अभिमन्यू ईश्वरन, शुभमन गिल (कप्तान), करुण नायर, ऋषभ पंत, नितीश कुमार रेड्डी, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह
यह भी पढ़ें:
टेस्ट क्रिकेट में किस गेंदबाज ने फेंकी हैं सबसे ज्यादा गेंद? टॉप-5 में दूसरे नंबर पर भारतीय; हैरान करेगी लिस्ट
साई सुदर्शन OUT और करुण नायर IN, दिग्गज ने बताई इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन
10