साउथ अफ्रीका ने जिम्बाब्वे को 328 रन से टेस्ट हराया:153 रन बनाने वाले प्रिटोरियस प्लेयर ऑफ द मैच; कॉर्बिन बॉश को 5 विकेट

by Carbonmedia
()

साउथ अफ्रीका ने बुलवायो में हुए पहले टेस्ट में जिम्बाब्वे को 328 रन के बड़े अंतर से हरा दिया। इसी के साथ मेहमान टीम ने 2 टेस्ट की सीरीज में 1-0 की बढ़त भी बना ली। डेब्यू टेस्ट में 153 रन की पारी खेलने वाले 19 साल के लुहान डी प्रिटोरियस प्लेयर ऑफ द मैच रहे। साउथ अफ्रीका से ऑलराउंडर कॉर्बिन बॉश ने पहली पारी में सेंचुरी बनाने के बाद दूसरी पारी में 5 विकेट भी लिए। टीम से दूसरी पारी में वियान मुल्डर ने 4 विकेट लिए, उन्होंने सेंचुरी भी लगाई। वहीं जिम्बाब्वे में शॉन विलियम्स ही सेंचुरी लगा सके। पहली पारी में चिवांगा को 4 विकेट
बुलवायो में 28 जून को साउथ अफ्रीका ने बैटिंग चुनी। टीम ने पहली पारी 418/9 के स्कोर पर डिक्लेयर की। डेवाल्ड ब्रेविस ने 51 रन बनाए। जिम्बाब्वे से तनाका चिवांगा ने 4 और ब्लेसिंग मुजरबानी ने 2 विकेट लिए। वेलिंगटन मसाकाद्जा और विंसेंट मसेकेसा को 1-1 विकेट मिला। जिम्बाब्वे से एक ही सेंचुरी लगी
पहली पारी में जिम्बाब्वे की टीम 251 रन बनाकर सिमट गई। टीम से शॉन विलियम्स ही शतक लगा सके, उन्होंने 137 रन बनाए। कप्तान क्रैग इरविन ने 36, ब्रायन बेनेट ने 19, वेसले मधेवेरे ने 15 और विंसेंट मसेकेसा ने 11 रन बनाए। बाकी बैटर्स 10 रन का आंकड़ा भी नहीं छू सके। साउथ अफ्रीका से वियान मुल्डर ने 4 विकेट लिए। कोडी यूसुफ और केशव महाराज को 3-3 विकेट मिले। दूसरी पारी में मुल्डर का शतक
साउथ अफ्रीका ने पहली पारी में 167 रन की बढ़त बनाई। दूसरी पारी में टीम से वियान मुल्डर ने 147 रन की पारी खेली। टोनी डी जॉर्जी ने 31, डेविड बेडिंघम ने 35, काइल वेरियन ने 36, कप्तान केशव महाराज ने 51 और कॉर्बिन बॉश ने 36 रन बनाए। साउथ अफ्रीका ने दूसरी पारी में 369 रन बनाए और 537 रन का टारगेट दे दिया। जिम्बाब्वे से वेलिंगटन मसाकाद्जा ने 4 विकेट लिए। तनाका चिवांगा और विंसेंट मसेकेसा को 2-2 विकेट मिले। वेसले मधेवेरे और ब्लेसिंग मुजरबानी ने 1-1 विकेट लिया। दूसरी पारी में जिम्बाब्वे से 1 ही फिफ्टी लगी
बड़े टारगेट के सामने जिम्बाब्वे की टीम मुकाबले के चौथे दिन ही बिखर गई। वेलिंगटन मसाकाद्जा ही फिफ्टी लगा सके, उन्होंने 57 रन बनाए। कप्तान क्रैग इरविन ने 49, शॉन विलियम्स ने 26 और ब्लेसिंग मुजरबानी ने 32 रन बनाए। बाकी बैटर्स 15 रन का आंकड़ा नहीं पार सके। साउथ अफ्रीका से दूसरी पारी में कॉर्बिन बॉश ने 5 और कोडी यूसुफ ने 3 विकेट लिए। केशव महाराज और डेवाल्ड ब्रेविस को 1-1 विकेट मिला। जिम्बाब्वे 208 रन ही बना पाई और टीम ने 328 रन से मुकाबला गंवा दिया। दूसरा टेस्ट बुलवायो में ही 6 जुलाई से खेला जाएगा। ——————— IND Vs ENG से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें… तेंदुलकर एंडरसन ट्रॉफी, बर्मिंघम टेस्ट में 3 बदलाव कर सकता है भारत​​​​​ भारतीय टीम बर्मिंघम टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ 3 बदलाव के साथ उतर सकती है। एजबेस्टन मैदान पर 2 जुलाई से शुरू होने जा रहे सीरीज के दूसरे मैच में टॉप ऑर्डर बल्लेबाज साई सुदर्शन, ऑलराउंडर शॉर्दूल ठाकुर और रवींद्र जडेजा को बेंच पर बैठाया जा सकता है। इनकी जगह बैटिंग ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्‌डी और वॉशिंगटन सुंदर को मौका दिया जा सकता है। कुलदीप यादव की वापसी भी हो सकती है। पढ़ें पूरी खबर…

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment