एशियन गेम्स के गोल्ड मेडलिस्ट सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी मंगलवार को जारी BWF मेंस डबल्स वर्ल्ड रैंकिंग में टॉप-10 में वापस आ गए हैं। पिछले सप्ताह चाइना ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचने के बाद उन्हें तीन रैकिंग का फायदा हुआ है। पूर्व वर्ल्ड नंबर-1 जोड़ी अब 10वें स्थान पर पहुंच गई है। इस भारतीय जोड़ी को चाइना ओपन के सेमीफाइनल में मलेशियाई जोड़ी आरोन चिया और सोह वूई यिक ने 13-21, 17-21 से हराया था। इस सीजन में BWF टूर में सात्विक-चिराग का यह तीसरा सेमीफाइनल था, इससे पहले वे सिंगापुर ओपन और इंडिया ओपन के अंतिम चार में पहुंचे थे। सिंधु 15वें स्थान पर बरकरार
मेंस सिंगल्स में भारत के टॉप खिलाड़ी लक्ष्य सेन 54442 अंक के साथ 17वें स्थान पर पहुंच गए, जबकि एचएस प्रणय दो पायदान चढ़कर 33वें स्थान पर हैं। विमेंस सिंगल्स में उन्नति हुड्डा कैरियर की बेस्ट 31वीं रैंकिंग पर पहुंच गई, जिन्होंने पिछले सप्ताह दो बार की ओलिंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु को हराया था। सिंधु 15वें स्थान पर बनी हुई हैं। विमेंस डबल्स में त्रिसा जॉली और गायत्री गोपीचंद 11वें नंबर पर बने हुए हैं जबकि तनीषा क्रास्टो और अश्विनी पोनप्पा दो पायदान चढकर 45वें स्थान पर आ गए। किस चैंपियनशिप में कितने रेटिंग पॉइंट्स…
बैडमिंटन रैंकिंग टूर्नामेंट की ग्रेड से डिसाइड होती है। BWF वर्ल्ड रैंकिंग टूर्नामेंट में सुपर 1000, 750, 500, 300 और सुपर 100 मुकाबले होते है। रैंकिंग के हिसाब से विनर को पॉइंट मिलते हैं। जैसे सुपर 1000 मुकाबले के विनर को 12 हजार पॉइंट्स मिलते है। वहीं, सुपर 100 टूर्नामेंट जीतने वाले को 5 हजार 500 पॉइंट्स मिलते है। सबसे ज्यादा 13 हजार पॉइंट्स वर्ल्ड चैंपियनशिप और ओलिंपिक जीतने पर मिलते है। टोटल पॉइंट्स आधार पर वर्ल्ड रैंकिंग तय होती है। विनर के अलावा फाइनलिस्ट, सेमीफाइनलिस्ट से लेकर टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाले शटलर्स को भी ग्रेड और पायदान के हिसाब से पॉइंट्स दिए जाते है। चािना ओपन सुपर 1000 लेवल टूर्नामेंट है।
सात्विक-चिराग की BWF रैंकिंग में टॉप-10 में वापसी:लक्ष्य और प्रणय को भी फायदा; उन्नति हुड्डा कैरियर की बेस्ट 31वीं रैंकिंग पर पहुंचीं
1