सात समंदर पार रब ने बनाई जोड़ी, रशिया की दुल्हन इंडिया का दूल्हा, दुर्गा मंदिर में हुई शादी

by Carbonmedia
()

Russia Bride Katihar Groom Got Married: कटिहार में बीते दिनों हुई एक अनोखी शादी इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है. दरअसल कटिहार के रहने वाले डॉक्टर अनुभव शाश्वत ने रूस की रहने वाली अनस्तासिया से हिंदू रीति-रिवाज से शादी रचाई. दोनों ने दुर्गा मंदिर में पारंपरिक तरीके से सात फेरे लिए और विदेशी बहू ने अपनी सादगी और भारतीय संस्कृति के प्रति लगाव से सभी का दिल जीत लिया.
2017 में मेडिकल की पढ़ाई करने गए थे रूस
अनुभव शाश्वत ने बताया कि साल 2017 में वे मेडिकल की पढ़ाई के लिए रशिया गए थे. वहीं 2020 में कोरोना काल के दौरान उनकी मुलाकात अनस्तासिया से हुई. शुरुआत में दोनों के बीच दोस्ती हुई, बातचीत बढ़ी और धीरे-धीरे यह दोस्ती प्यार में बदल गई. करीब पांच साल तक चले प्रेम संबंध के बाद अनुभव ने अनस्तासिया को जीवनसंगिनी बनाने का फैसला किया और फिर शुरू हुआ परिवार को मनाने का सिलसिला. 
अनुभव बताते हैं कि इस फैसले तक पहुंचने का सफर आसान नहीं था. सबसे पहले उन्होंने अपने माता-पिता को मनाया, फिर अनस्तासिया को भारत की संस्कृति और परंपराओं से परिचित कराने के लिए दो-तीन बार भारत बुलाया. दिल्ली में रहकर उन्होंने अनस्तासिया को भारतीय रहन-सहन और संस्कार सिखाए. अनुभव ने अपनी मंजिल को पाने के लिए काफी सोच समझ कर कदम उठाया.
कटिहार के दुर्गा मंदिर में विधि-विधान से हुई शादी 
आखिरकार परिवार की रजामंदी मिलने के बाद कटिहार के दुर्गा मंदिर में पूरे विधि-विधान के साथ दोनों की शादी हुई. बेटे की विदेशी दुल्हन को देखकर दूल्हे के माता-पिता बेहद खुश हैं. अनस्तासिया की सादगी, भारतीय संस्कृति के प्रति सम्मान और घरेलू संस्कारों ने ससुराल वालों ही नहीं, बल्कि पूरे मोहल्ले के लोगों का दिल जीत लिया है.
ये भी पढ़ें: मंत्री विजय चौधरी ने बताया युवा आयोग के गठन का फायदा, वोटर पुनर्निरक्षण पर विपक्ष को दिया करारा जवाब 

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment