सानिया, आशिया और शहजान के निधन पर सीएम योगी ने जताया दुःख, प्रशासन को दिए ये निर्देश

by Carbonmedia
()

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में दो युवतियों और एक युवक सहित तीन की झील में डूब कर मौत हो गयी. घटना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक व्यक्त करते हुए पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की है. मुरादाबाद में गुरुवार को दो युवतियों और एक किशोर की झील में डूबकर मौत हो गई. तीनों सुबह मजदूरी के लिए खेत पर धान रोपने गए थे. काम खत्म होने के बाद शाम को नहाने के लिए झील में गए थे. दोनों युवतियां डूबने लगीं तो उन्हें बचाने के लिए कूदा किशोर भी डूब गया. गांव में एक साथ तीन मौतों से कोहराम मच गया है.
हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंचे गांव वालों ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से तीनों शव झील से निकाले. घटना की सूचना मिलते ही तुरंत पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. घटना मैनाठेर थाना इलाके के गुरेर और महमूदपुर पट्टी गांव की है. गुरेर निवासी अकबर की बेटी सानिया (20) और सलीम की बेटी आशिया (19) के साथ महमूदपुर पट्टी निवासी सलाम का बेटा शहजान (17) गुरुवार सुबह मजदूरी करने निकले थे.
तीनों महमूदपुर पट्टी के ही रहने वाले शमीम के खेत पर धान रोपने का काम कर रहे थे. शाम करीब पांच बजे सानिया और आशिया शमीम के खेत में स्थित झील पर नहाने चली गई और डूबने लगीं. किशोर शहजान उन्हें बचाने के लिए झील में कूद गया. झील की गहराई अधिक थी कि तीनों ही उसमें समा गए. हादसे की सूचना मिलते गांव वालों के साथ पुलिस भी मौके पर पहुंची. सभी ने तलाश शुरू की. गांव के लोग और किसान कड़ी मशक्कत के बाद सानिया और आशिया को झील से निकालकर पास के अस्पताल ले गाए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
शहजान को अस्पताल में न पाकर दोबारा परिजन झील पर पहुंचे लेकिन न तो घटनास्थल पर लोगों को शहजान दिखा. और न ही अस्पताल में. जिसके बाद उसकी खोजबीन शुरू हुई. तब किसी ने बताया कि अभी वह निकला ही नहीं. जिसके बाद सभी फिर से झील की ओर भागे.
परिजनों ने दोबारा झील में उसकी तलाश शुरू की. कुछ देर बाद उसका भी शव बरामद हुआ. इस समय तक उसकी भी मृत्यु हो चुकी थी. जिसके बाद से गांव में पूरा कोहराम मच गया. पास के गांव के होने के कारण सानिया, आशिया और शहजान के दोस्ती थी. तीनों अकसर साथ ही काम करते थे. तीनों की दोस्ती का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि तैराकी न जानने के बावजूद शहजान झील में उतर गया.
यूपी में चुनाव आयोग के फैसले से सपा को फायदा? अखिलेश यादव ने कर दिया बड़ा दावा
सानिया का दो महीने बाद था निकाहशहजान ने सानिया और आशिया को जब झील में डूबते हुए देखा तो एक पल भी न गंवाते हुए वह पानी में कूद गया. स्वयं की चिंता किए बगैर उसने अपनी दोस्त आशिया और सानिया को बचाने के चक्कर में खुद की जान भी गंवा दी. शहजान चाहता तो वह मौके से जा सकता था, लेकिन उसने जान के ऊपर अपनी दोस्ती रखी.
झील में डूबकर जान गंवाने वाली सानिया का दो महीने बाद निकाह होना था. लेकिन एक हादसे ने सारी खुशियों पर पानी फेर दिया. बीस वर्षीय सानिया के साथ आशिया और शहजान की भी झील में डूबकर मौत हो गई. मौके पर पहुंचे एसडीएम बिलारी विनय कुमार ने बताया कि तीनों के शवों का पोस्टमार्टम कराया जाएगा और सरकार की तरफ से 4-4 लाख रुपये आर्थिक मदद के तौर पर परिजनों को दी जाएगी. 
उधर, मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया कि जनपद मुरादाबाद में तालाब में डूबने से हुई जनहानि पर गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने और घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं. साथ ही, घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment