कन्नौज जिले के छिबरामऊ कोतवाली इलाके से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. यहां एक युवक अपनी साली के प्यार में इस कदर पागल हो गया कि सीधे बिजली के हाई टेंशन लाइन के टावर पर चढ़ बैठा. जीजा का यह हाई वोल्टेज ड्रामा कई घंटों तक चलता रहा उसके बाद बड़ी मशक्कत से उसको नीचे उतारा गया.
यह नज़ारा है छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के खोजपुर पेट्रोल पंप के पास का, जहां 28 साल का नवल किशोर, बिजली के हाई टेंशन लाइन के टावर पर चढ़ गया. नवल किशोर की पहले शादी लाली से हुई थी, लेकिन उसकी मौत हो गई थी जिसके बाद दूसरी साली से शादी की थी.
एक साल की बेटी का पिता है जीजा
इसके बाद नवल ने अपनी दूसरी साली सपना से शादी कर ली और अब एक साल की बेटी का पिता है. लेकिन अब दिल आया तीसरी साली चांदनी पर और उसे पाने की जिद में नवल सुबह करीब 9 बजे टावर पर चढ़ गया. इसके बाद वह उतरने का नाम नहीं ले रहा था.
छह घंटे तक हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा. पुलिस ने परिजनों और चांदनी को मौके पर बुलाया. कड़ी मशक्कत के बाद आखिरकार दोपहर 3 बजे नवल किशोर को नीचे उतारा गया. इसके बाद उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. साली के प्यार में जीजा का यह पागलपन इलाके में घंटों तक अफरा-तफरी मचाता रहा.
काफी देर बाद उतारा नीचे
गनीमत रही कि समय रहते युवक को सुरक्षित नीचे उतार लिया गया.’ जिसके बाद उसको अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों की देखरेख में उसका इलाज किया जा रहा है. फिलहाल आशिक जीजा का ड्रामा आसपास के इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है.
डॉक्टरों का कहना है कि युवक की मानसिक स्थिति अस्थिर लग रही है और काउंसलिंग की आवश्यकता होगी. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है, जबकि गांव में इस घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं.
साली के प्यार के नशे में हाईटेंशन लाइन पर चढ़ा आशिक जीजा, कई घंटों तक चला ड्रामा
13