सालों से अलग रह रहे इस कपल का हुआ पैचअप, बेटी बोलीं- ‘बुढ़ापा साथ गुजारना चाहते हैं’

by Carbonmedia
()

Couple Reunited After Years: बॉलीवुड में कई कपल्स शादीशुदा होने के बावजूद अलग-अलग रह रहे हैं. उनका तलाक नहीं हुआ है लेकिन वे सालों से सेपरेटेड हैं. इनमें एक नाम करीना कपूर के पेरेंट्स रणधीर कपूर और बबीता कपूर का भी है. कपल शादीशुदा होकर भी सालों से अलग-अलग रह रहा था लेकिन अब दोनों ने एक साथ रहने का फैसला लिया है. इसकी वजह उनकी बेटी करीना कपूर ने बताई है.
रणधीर कपूर और बबीता कपूर साल 1971 में शादी के बंधन में बंधे थे. शादी के 17 साल बाद 1988 में वे सेपरेट हो गए और अलग-अलग रहने लगे थे. लेकिन अब दोनों अपना बुढ़ापा साथ गुजारना चाहते हैं. बरखा दत्त को दिए एक हालिया इंटरव्यू में करीना कपूर ने अपने पेरेंट्स को लेकर बात की. उन्होंने कहा- ‘हर किसी के पेरेंट्स दुनिया के सबसे अच्छे पेरेंट्स होते हैं. और मेरे पेरेंट्स दुनिया के सबसे अच्छे पेरेंट्स हैं.’
‘अपना बुढ़ापा एक-दूसरे का हाथ थामे…’|करीना कपूर ने पेरेंट्स को लेकर आगे कहा- ‘अब उन्होंने फैसला किया है कि वे बस अपना बुढ़ापा एक-दूसरे का हाथ थामे हुए बिताना चाहते हैं क्योंकि यहीं से उनकी जर्नी शुरू हुई थी और यहां वो साथ हैं. ये कुछ ऐसा है जो करिश्मा और मेरे लिए एक सर्कल बन गया है जो एक बिल्कुल जादुई है. मुझे लगता है कि वो दोनों अद्भुत रहे हैं क्योंकि मेरा मतलब है कि मेरे पिता ने हमेशा मेरी जिंदगी में जो कुछ भी करना चाहा, उसका सपोर्ट किया है.’
‘हमने कपूर विरासत को आगे बढ़ाया है…’करीना कपूर ने आगे कहा- ‘अब जब मैं जानबूझकर या अनजाने में पेरेंट्स बन गई हूं, तो हम सोचते हैं क्या हम अपने बच्चे को तकलीफ दे रहे हैं? क्या हम ऐसा सोचते हैं कि कोई भी ऐसा नहीं करना चाहता? लेकिन वे (बबीता और रणधीर) साफ तौर पर सोचते हैं कि वे अपना बेस्ट देने की कोशिश कर रहे हैं. मुझे लगता है कि हमने कपूर विरासत को आगे बढ़ाया है. रणबीर के आने से पहले सिर्फ मैं और करिश्मा ही थे. इसलिए दोनों लड़कियां, वाकई में जैसा कि मेरी मॉम कहती हैं कि वे शेरनी नहीं हैं, वे बाघिन हैं क्योंकि उन्होंने विरासत को आगे बढ़ाया है.’

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment