सावन माह के रविवार को श्री दुर्ग्याणा तीर्थ में हरियाली तीज मनाई गई। मंदिर कमेटी की तरफ से मनाई हरियाली तीज दौरान श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में श्री ठाकुर जी, राम परिवार और राधा कृष्ण जी का सुंदर शृंगार किया। सारे मंदिर को हरे पत्तों से सजाया। मंदिर के मुख्य पुजारी ने शाम को ठाकुर जी भव्य शृंगार किया जिसे देखने कई भक्तजन पहुंचे। वहीं नवविवाहित जोड़े ने गुलाब और कलियों का शृंगार करके ठाकुर जी का आशीर्वाद लिया। नवविवाहित जोड़े परिवार के साथ हाथों में प्रसाद लेकर पहुंचे और पंडितों ने उन्हें परिवार की सुख शांति का आशीर्वाद दिया। हरियाली तीज का यह आयोजन न केवल धार्मिक परंपराओं का निर्वाह था, बल्कि इसने नवविवाहित जोड़ों के लिए एक सुखद और समृद्ध भविष्य की कामना का भी संदेश दिया। श्री दुर्ग्याणा तीर्थ में सावन माह के रविवार को गुलाब-कलियों से सजकर श्री ठाकुर जी के दीदार को आए नवविवाहित जोड़े ।
सावन माह में मनाई हरियाली तीज… श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में श्री ठाकुर जी, राम परिवार और राधा कृष्ण जी का शृंगार
1