3
लुधियाना| श्री दुर्गा शक्ति मंदिर में सावन के उपलक्ष्य में 20 जुलाई से शिव महापुराण कथा का आयोजन होगा। कथा व्यास विशाल कृष्ण शास्त्री अपनी मधुर वाणी में कथा का पारायण करेंगे। 20 जुलाई को सुबह मंदिर से कलश यात्रा निकाली जाएगी। कथा प्रतिदिन शाम 5 बजे होगी और 27 जुलाई को समापन उपरांत लंगर का आयोजन किया जाएगा। जानकारी मंदिर के पंडित भोला भारद्वाज ने दी। मंदिर प्रधान पुष्पेंद्र भनोट ने श्रद्धालुओं से आशीर्वाद लेने के लिए पहुंचने का आह्वान किया।