UP Politics: सावन 2025 अगले शुक्रवार, 11 जुलाई से शुरू हो जाएगा. सावन माह का पहला सोमवार, 14 जुलाई को होगा. इससे पहले समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कांवड़ियों (Kanwar Yatra 2025) के लिए बड़ा ऐलान किया है. सपा चीफ ने लखनऊ (Lucknow News) में एक प्रेस वार्ता के दौरान कहा है कि अगर उनकी सरकार आती है तो कावंड़ियों के लिए अलग से कॉरिडोर बनवाया जाएगा.
लखनऊ स्थित सपा मुख्यालय पर, 7 जुलाई को प्रेस वार्ता के दौरान अखिलेश ने कहा कि हम अपने तमाम श्रद्धालु और आस्था रखने वाले कावड़ भाइयों को कहना चाहते हैं समाजवादी सरकार बनेगी तो उनके लिए बहुत अच्छा सुंदर कॉरिडोर बनाएंगे. सड़क किनारे जितने भी कारोबारी हैं उन्हें कोई असुविधा नहीं होगी. कन्नौज सांसद ने कहा कि ट्रैफिक की कोई असुविधा नहीं होगी.
कानपुर से उन्नाव तक होगी मेट्रो- अखिलेशउन्होंने कहा कि इस सरकार ने 20 साल में कावड़ यात्रियों के लिए क्या सुविधा दी. हर साल ये कावड़ियों को धोखा देते हैं हर साल ये नाम चेक करते हैं.
‘हम नीतीश कुमार को पीएम बनाना चाहते थे, अब वो…’ अखिलेश यादव का बिहार सीएम पर बड़ा दावा
इसके अलावा समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने कहा ‘जानकारी आ रही है कि पूरे प्रदेश में ट्रीटमेंट प्लांट बंद कर दिए गए हैं. नालों का पानी और गंदगी सीधे नदियों में डाली जा रही है. बुंदेलखंड की नदियों का इतना अधिक उत्खनन किया गया है कि हर जिले में सड़कों के किनारे और खेतों के किनारे टीले बन गए हैं.’
उन्होंने कहा कि हम लोग कानपुर में रिवर फ्रंट बनाएंगे और मेट्रो लखनऊ से बाराबंकी ले जाएंगे. कानपुर से उन्नाव तक मेट्रो ले जाएंगे.
सपा चीफ ने वृंदावन कॉरिडोर पर भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि ये रास्ता नहीं, बल्कि आस्था है हमारी. ये आस्था की गलियां हैं. कुंज गली में राधा कृष्ण की लीला के सैकड़ों गीत बने हैं. ये जब बिगाड़ देंगे तब गीत कहां गूंजेंगे. सारा झगड़ा जमीन का है. भाजपाइयों की निगाह जमीन पर रहती है. जैसा अयोध्या में किया इन्होंने. ये लोग मुआवजे के नाम पर भी घोटाला करते हैं.
सावन से पहले कांवड़ियों के लिए अखिलेश यादव का बड़ा ऐलान, कहा- हम भाइयों को कहना चाहते हैं…
4