1
आचार्य श्रीकान्त पाण्डेय जी ने शिव महापुराण के हवाले से बताया है कि सावन मास के सोमवार को श्रद्धापूर्वक भगवान शिव का पूजन और अभिषेक करने से व्यक्ति सभी पापों से मुक्त होकर शिवलोक को प्राप्त करता है। इस अत्यंत शुभ अवसर पर, श्रीमद्भागवत परिवार के भक्तजन गुरु रामदास ऐवन्यू, कोट खालसा में एक सामूहिक रुद्राभिषेक का आयोजन करेंगे। रुद्राभिषेक के उपरांत भजन-संकीर्तन होगा और फिर प्रसाद वितरण किया जाएगा। यह आयोजन न केवल धार्मिक महत्व रखता है, बल्कि समुदाय को एक साथ आकर अपनी आस्था व्यक्त करने का एक सुंदर मंच भी प्रदान करता है।