साहनेवाल दाना मंडी के चेयरमैन हेमराज राजी को अंतरराष्ट्रीय नंबर से कॉल कर 50 लाख रुपये की फिरौती मांगी गई। फोन करने वाले ने खुद को कुख्यात ‘कौशल चौधरी गैंग’ का सदस्य बताते हुए जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित हेमराज राजी वासी रामगढ़ रोड, साहनेवाल ने बताया कि 6 जुलाई को उनके मोबाइल पर कनाडा के नंबर +1 (442) 417-9446 से कॉल आई। कॉल करने वाले ने खुद को ‘कौशल चौधरी गैंग का राजा’ बताया और कहा कि वह हेमराज को अच्छी तरह जानता है। उसने सीधे-सीधे 50 लाख रुपये की मांग की। कॉल करने वाले को पीड़ित परिवार की पूरी जानकारी फोन करने वाले ने हेमराज को धमकी दी कि अगर पैसे नहीं दिए तो वह हेमराज और उनके परिवार को खत्म कर देगा। कॉलर ने बातचीत के दौरान अभद्र भाषा का इस्तेमाल भी किया और पीड़ित के परिवार की जानकारी भी दी। उसने कहा कि हेमराज का एक बेटा कनाडा में है और दूसरा भारत में उनके साथ रहता है, दोनों को नहीं छोड़ेगा। फोन करने वाले को परिवार के बारे में पूरी जानकारी होने से हेमराज घबरा गए। उन्होंने धमकी भरी कॉल से घबराकर तुरंत थाना जमालपुर पहुंचकर आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। जांच अधिकारी एएसआई गुरबख्श सिंह ने बताया कि अज्ञात कॉलर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। कॉल की तकनीकी जांच शुरू कर दी गई है। साइबर सेल की मदद से कॉल की लोकेशन और डिटेल्स खंगाली जा रही हैं। मामले में जांच जारी है।
साहनेवाल दाना मंडी के चेयरमैन से फोन पर 50 लाख की फिरौती मांगी, पर्चा दर्ज
1
previous post