भास्कर न्यूज| अमृतसर पंजाबी सिंगर मलकीत सिंह और जानी-मानी कॉमेडियन भारती सिंह ने बाढ़ को लेकर चिंता जाहिर की है। सिंगर मलकीत सिंह ने कहा कि पंजाब इस समय बहुत मुश्किल दौर से गुजर रहा है। वाहेगुरु से अरदास किया कि जल्द से जल्द हालात सामान्य हों और सभी लोग अपने घरों को लौट सकें। विश्वास दिलाया कि पंजाब को किसी तरह की मदद की जरूरत होगी, तो प्रवासी भारतीय हर संभव योगदान देंगे। हम भले ही विदेश में रहते हैं, लेकिन दिल हमेशा पंजाब के साथ धड़कता है। भारती सिंह ने कहा कि इस कठिन समय में सिख समुदाय और शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति (एसजीपीसी) लगातार सेवा कर रही है। सभी संस्थाएं मिलजुलकर काम कर रही हैं। एसजीपीसी की ओर से हर गुरुद्वारा साहिब में रहने, खाने, दवाई सभी का प्रबंधन है। उन्होंने सोशल मीडिया पर बाढ़ पीड़ितो की मदद के लिए अपील की।
सिंगर मलकीत सिंह और कॉमेडियन भारती ने बाढ़ को लेकर चिंता जताई
4