भास्कर न्यूज | अमृतसर निगम के हेल्थ विभाग ने नॉर्थ जोन में अभियान चलाकर 31 दुकानों को चेक कर 38 चालान काटे। सबसे ज्यादा सिंगल यूज प्लास्टिक के 22 तो ट्रेड लाइसेंस के 9 और दुकानों के बाहर सफाई के बाद दोबारा कूड़ा फेंकने पर 7 के चालान किए गए। बता दें कि निगम कमिश्नर गुलप्रीत सिंह औलख ने 4 दिन पहले अफसरों संग मीटिंग कर दुकानों के ट्रेड लाइसेंस-सिंगल यूज प्लास्टिक और दोबारा कूड़ा फेंकने को लेकर चर्चा की थी। जिसमें यह सामने आया था कि शहर में करीब 70 हजार व्यापारिक प्रतिष्ठान चल रहे हैं, जबकि 13 हजार के पास ही ट्रेड लाइसेंस है। जिस पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे। जिसके बाद अलग-अलग जोनों में अभियान चलाकर दुकानदारों को जागरूक करने के साथ ही चालान किए जा रहे हैं। साल 2025-26 के लिए ट्रेड लाइसेंस विभाग का बजट लक्ष्य 3.75 करोड़ निर्धारित किया गया है। ऐसे में टारगेट पूरा करने के लिए कमिश्नर ने हेल्थ विभाग के अफसरों को अधिकार सौंपे हैं। हेल्थ अफसरों ने सेनेटरी अफसरों की फील्ड में ड्यूटी लगा दी है। हेल्थ अफसर डॉ. योगेश अरोड़ा ने बताया कि ट्रेड लाइसेंस के लिए एमसेवा ऐप पर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। इसके अलावा किसी को दिक्कत आ रही तो मौके पर सेनेटरी इंस्पेक्टरों से भी मदद ले सकेंगे। पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन ही रखी गई है। जिसके लिए 500 रुपए आवेदन फीस तो 300 रुपए कंजर्वेशन चार्जेस देना होगा। इसके अलावा अधिक जानकारी के लिए दुकानदार निगम के ग्राउंड फ्लोर में बने लाइसेंस ब्रांच के दफ्तर में सुपरिटेंड लवलीन शर्मा से मुलाकात कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि कारोबारियों को इस बारे जागरूक किया जा रहा है। दुकानदारों से अपील है कि सफाई के बाद दोबारा दुकानों के बाहर कूड़ा न फेंके और प्लास्टिक का यूज नहीं करें। इस मौके पर सेनिटेशन अफसर मलकीत सिंह खैहरा, सेनेटरी इंस्पेक्टर हरिंदरपाल सिंह, अमनदीप सिंह, संजीव दीवान, अमरीक सिंह व अन्य मौजूद रहे।
सिंगल यूज प्लास्टिक के 22 तो ट्रेड लाइसेंस के 9 और दुकानों के बाहर कूड़ा फेंकने के 7 चालान
1