हरियाणा की सिंचाई मंत्री श्रुति चौधरी शुक्रवार को भिवानी पहुंची। इस दौरान उन्होंने कहा कि फ्लड मैनेजमेंट को लेकर राज्य सरकार गंभीरता से कार्य कर रही है। इसके लिए मुख्यमंत्री अनेक मीटिंगें करके महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए है। इसका परिणाम है कि टांगरी नदी का जलस्तर अत्याधिक बरसात के चलते काफी ऊंचा होने के बावजूद भी वहां के जलस्तर का प्रबंधन किया गया तथा जलभराव जैसी समस्याओं से बचा जा सका। यह बात भिवानी में सिंचाई मंत्री श्रुति चौधरी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही। इस मौके पर उन्होंने तोशाम विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाले विभिन्न गांवों में जलभराव की स्थिति का अधिकारियों को साथ लेकर जायजा लिया तथा उचित प्रबंधन के निर्देश भी दिए। एसवाईएल मामले का हल निकालने का प्रयास किया जा रहा
पत्रकारों से बातचीत करते हुए सिंचाई मंत्री श्रुति चौधरी ने कहा कि सतलुज-यमुना लिंक नहर का मुद्दा इंटर स्टेट मुद्दा है। हालही में केंद्रीय जल मंत्री सीआर पाटिल के नेतृत्व में पंजाब व हरियाणा के मुख्यमंत्रियों की बैठक हुई है। इस मामले का हल निकालने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह मामला लंबे समय तक सुप्रीम कोर्ट में भी चला है। इस मामले का हल निकालने की कोशिशें केंद्र व राज्य स्तर पर की जा रही है। श्रुति चौधरी ने कहा कि अबकी बार मानसून काफी बेहतर रहा, जिसके चलते काफी स्थानों पर जलभराव हुआ है। सिंचाई विभाग अपने स्तर पर इस जलभराव की समस्या को निपटाने के लिए लगा हुआ है।
सिंचाई मंत्री का जलभराव पर बयान:श्रुति चौधरी बोली- फ्लड मैनेजमेंट को विभाग सतर्क, अधिकारियों को दिए निर्देश, एसवाईएल का हल निकालने की कोशिश
1