‘सिंदूर से लेकर सिंधु तक…’, ऑपरेशन सिंदूर पर संसद में PM मोदी के भाषण की बड़ी बातें

by Carbonmedia
()

संसद के मॉनसून सत्र में ऑपरेशन सिंदूर को लेकर लोकसभा में जारी चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष के आरोपों पर करारा पलटवार किया. उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सीजफायर के दावे  वाले बयान से लेकर सेना के हाथ बांधने जैसे गंभीर आरोपों को खारिज कर दिया. पीएम मोदी ने साफ कहा कि दुनिया ने भारत की कार्रवाई की क्षमता को अब देख लिया है. पीएम मोदी ने जोर देकर कहा, ‘ऑपरेशन सिंदूर ने ये तय कर दिया कि भारत में आतंकी हमलों की कीमत अब सिर्फ आम लोग नहीं चुकाएंगे, बल्कि उसके पीछे बैठे आकाओं और पाकिस्तान को भी इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी.” उन्होंने गर्व से कहा- ‘सिंदूर से लेकर सिंधु तक हमने पाकिस्तान पर कार्रवाई की है. अब ऐसे ही कोई बचकर नहीं जा सकता.’आईना दिखाने के लिए खड़ा हूं- पीएम मोदीपीएम मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत में कहा कि सत्र की शुरुआत में ही मीडिया के लोगों से कहा था कि ये सत्र भारत के गौरव गान का है. ये सत्र भारत के विजयोत्सव का है. जब मैं विजयोत्सव कहता हूं, तो यह विजयोत्सव है आतंकियों के ठिकानों को मिट्टी में मिलाने का. सदन में भारत का पक्ष रखने खड़ा हुआ हूं और जिनको भारत का पक्ष नहीं दिखता है, उनको आईना दिखाने भी खड़ा हुआ हूं. देश के 140 करोड़ लोगों के स्वर में स्वर मिलाने के लिए खड़ा हुआ हूं.पिछले 10 सालों में हमने की तैयारी- पीएम मोदी पीएम मोदी ने कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ सफल सिद्ध हुआ है. पिछले 10 सालों में हमने तैयारी की थी, नहीं तो इस तकनीकी युद्ध में हमारा बड़ा नुकसान होता, जिसका अंदाजा नहीं लगाया जा सकता. दुनिया ने ‘आत्मनिर्भर भारत’ की ताकत पहचानी. ‘मेड इन इंडिया’ मिसाइलों ने पाकिस्तान के हथियारों की पोल खोल दी. पहले भी आतंकी घटनाएं होती थीं, लेकिन तब आतंकवाद के मास्टरमाइंड निश्चिंत रहते थे कि उन्हें कुछ नहीं होगा, लेकिन अब स्थिति बदल चुकी है. अब उन्हें पता है कि अब भारत आएगा और मारकर जाएगा. यह न्यू नॉर्मल भारत ने सेट कर दिया है. हमने सिंदूर से लेकर सिंधु तक, पाकिस्तान पर कार्रवाई की है.
न्यूक्लियर ब्लैमेलिंग से नहीं डरने वाला भारतप्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पहलगाम हमले के बाद से ही पाकिस्तान सेना को अंदाजा लग चुका था कि भारत कोई कार्रवाई करेगा. न्यूक्लियर की धमकी के भी बयान आने लगे थे. भारत ने 6 मई की रात और 7 मई की सुबह को जैसे सोचा था, वैसी ही कार्रवाई की. 22 मिनट में 22 अप्रैल का बदला निर्धारित समय में हमारी सेना ने ले लिया. प्रधानमंत्री ने कहा कि जहां हम कभी नहीं घुस पाए, वहां हम पहुंचे. पाकिस्तान के कोने-कोने में आतंकी अड्डों को धुआं-धुआं कर दिया. हमारे सैनिकों ने आतंकी अड्डों को तबाह कर दिया. पाकिस्तान की न्यूक्लियर धमकी को झूठा साबित कर दिया. भारत ने पाकिस्तान को समझा दिया कि अब न्यूक्लियर ब्लैकमेलिंग नहीं चलेगी और न ही न्यूक्लियर ब्लैमेलिंग के सामने भारत झुकेगा. भारत ने पाकिस्तान के सीने पर सटीक प्रहार किए और पाकिस्तान के एयरबेस को काफी नुकसान पहुंचाया. आज भी उनके कई एयरबेस आईसीयू में पड़े हैं.आपरेशन सिंदूर से तीन सूत्र तय हुए – पीएम मोदीऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान जवाब देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर ने तीन सूत्र तय किए हैं, अगर भारत पर आतंकी हमला हुआ तो हम अपने तरीके से अपनी शर्तों पर अपने समय पर जवाब दे करके रहेंगे. दूसरा कोई भी न्यूक्लियर ब्लैकमेलिंग अब नहीं चलेगी और तीसरा हम आतंक सरपरस्त सरकार और आतंक के आकाओं को अलग-अलग नहीं देखेंगे.पहली बार ट्रंप के युद्धविराम के दावों को खारिज कियापीएम मोदी ने कहा कि दुनिया में किसी भी देश ने भारत को अपनी सुरक्षा में कार्रवाई करने से रोका नहीं है. यूएन के 193 में सिर्फ तीन देशों ने पाकिस्तान के समर्थन में बयान दिया था. क्वॉड, ब्रिक्स, कोई भी देश हो, दुनियाभर से भारत को समर्थन मिला. विदेश नीति पर स्पष्टता से कह रहा हूं, दुनिया का समर्थन तो मिला, लेकिन दुर्भाग्य है कि मेरे देश के वीरों के पराक्रम को कांग्रेस का समर्थन नहीं मिला. पीएम मोदी ने कहा कि अमेरिकी उपराष्ट्रपति वेंस ने उन्हें बताया था कि पाकिस्तान एक बड़े हमले की योजना बना रहा है और मैंने उनसे कहा- उसे ‘भारी कीमत’ चुकानी पड़ेगी.
‘न्यू नॉर्मल’: अब आतंकी हमले का जवाब समय पर तयप्रधानमंत्री ने कहा कि अब भारत आतंकी हमलों का जवाब अपने तरीके से देता है. उन्होंने कहा कि ‘मेड इन इंडिया’ ड्रोन और मिसाइलों ने पाकिस्तान के हथियारों की सच्चाई सामने ला दी. अब आतंक के आकाओं और उनके सरपरस्तों में फर्क नहीं किया जाएगा.
पाकिस्तान पर हुआ प्रचंड प्रहारमोदी ने बताया कि 9 मई की रात और 10 मई की सुबह भारत ने ऐसा हमला किया जिसकी पाकिस्तान ने कल्पना भी नहीं की थी. अमेरिका ने चेतावनी दी थी कि पाकिस्तान बड़ा हमला कर सकता है, लेकिन भारत ने साफ कह दिया कि हम गोले से जवाब देंगे और वही हुआ.
कांग्रेस पर निशाना: सेना से सबूत मांगने वालों ने गिराया मनोबलप्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि उसने सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक के बाद भी सेना से सबूत मांगे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सेना पर नहीं, पाकिस्तान के प्रचार पर भरोसा करती है और खुद को देशवासियों के दिलों में नहीं, सिर्फ खबरों में बनाए रखना चाहती है.
पाकिस्तान की मिसाइलें तिनकों की तरह गिरीं, कांग्रेस को अब भी भरोसा नहींमोदी ने बताया कि पाकिस्तान ने हजार से ज्यादा मिसाइल और ड्रोन से हमला करने की कोशिश की थी, लेकिन भारत की वायु रक्षा प्रणाली ने सब नष्ट कर दिया. आदमपुर एयरबेस पर हमले की झूठी खबर को गलत साबित करने के लिए वे खुद वहां पहुंचे, फिर भी कांग्रेस को भरोसा नहीं.विपक्ष पर पीएम मोदी ने कसा तंजपीएम मोदी ने अन्य विपक्षी दलों पर भी निशाना साधते हुए कहा कि पहलगाम के हमलावरों को कल सुरक्षा बलों ने ऑपरेशन महादेव में मार गिराया, लेकिन यहां ठहाके लगाकर पूछा गया कि यह कल ही क्यों हुआ. प्रधानमंत्री ने कहा, ‘क्या ऑपरेशन के लिए सावन का सोमवार खोजा गया था? क्या हो गया है इन लोगों को. हताशा और निराशा इस हद तक. पिछले कई सप्ताह से पूछ रहे थे कि पहलगाम के आतंकियों का क्या हुआ. अब हुआ तो पूछ रहे हैं कि कल क्यों हुआ.’’ उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस के शासन के दौरान सेनाओं को आत्मनिर्भर बनाने के संबंध में सोचा भी नहीं जाता था और हर रक्षा सौदे में विपक्षी पार्टी अपने मौके खोजती थी.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment