6
जालंधर| भारत स्वाभिमान ट्रस्ट, पतंजलि योग समिति एवं युवा भारत जालंधर की 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के संबंध में राज्य प्रभारी भारत स्वाभिमान राजेंद्र शंगारी की अध्यक्षता में बैठक की गई। इस अवसर पर राज्य प्रभारी ने कहा कि इस वर्ष 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का विशेष आयोजन शक्तिपीठ श्री देवी तालाब मंदिर में सुबह 5:30 से 7:00 बजे तक किया जाएगा। बैठक में संजीव शर्मा, ओमप्रकाश डोगरा, अजय मल्होत्रा, अमरजीत सिंह बिट्टू, जोगिंदर लाल, गुरबख्श, विनोद वर्मा, अशोक गोयल, मान सिंह चंदेल, गुलशन सुनेजा, पंडित सुभाष, सोनू समेत अन्य मौजूद रहे।