Karnataka Congress News: कर्नाटक कांग्रेस में मची अदरूनी कलह के बीच पार्टी के वरिष्ठ विधायक बीआर पाटिल का एक ऑडियो वायरल हो रहा है, जिससे राजनीति गरमा गई है. कांग्रेस नेता बीआर पाटिल के एक फोन कॉल का वीडियो सामने आया है, जिसमें वे अपने करीबी साथियों से बात करते हुए पार्टी के आंतरिक हालात और नेतृत्व को लेकर नाराजगी जाहिर करते सुनाई दे रहे हैं.
‘सिद्धारमैया को सोनिया गांधी से मैंने मिलवाया’
इस फोन कॉल में पाटिल आरोप लगा रहे हैं कि उन्होंने ही मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को सोनिया गांधी से मिलवाया था. पाटिल कहते सुनाई दे रहे हैं, “सिद्धारमैया ने किस्मत से लॉटरी जीती और मुख्यमंत्री बन गए. मैंने ही उनकी मुलाकात सोनिया गांधी से करवाई थी. उनकी किस्मत अच्छी थी, इसलिए उन्हें यह पद मिला.”
‘पार्टी में मेरा कोई गॉडफादर नहीं’
उन्होंने इस बात पर हल्का अफसोस भी जताया कि उनका खुद का राजनीतिक भाग्य वैसा नहीं रहा. उन्होंने कहा कि उनका पार्टी में कोई गॉडफादर नहीं है और न ही कोई मजबूत लॉबी, जिसकी वजह से उन्हें आगे बढ़ने में दिक्कत आती है. वायरल वीडियो में कांग्रेज नेता कह रहे हैं कि उन्होंने हाल ही में एआईसीसी महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला से मुलाकात की थी.
कांग्रेस नेता बीआर पाटिल का इससे पहले एक और ऑडियो क्लिप वायरल हुआ था, जिसमें उन्होंने राजीव गांधी हाउसिंग कॉर्पोरेशन में बड़े भ्रष्टाचार की बात कही थी. उन्होंने आरोप लगाया कि इस योजना के तहत मकान केवल उन लोगों को दिए गए जिन्होंने रिश्वत दी.
कर्नाटक कांग्रेस में अंदरूनी कलह
कांग्रेस के कर्नाटक मामलों के प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने पार्टी के अंदरूनी मामलों को लेकर दो दिन कांग्रेस के विधायकों के साथ बैठक की. हालांकि उन्होंने साफ किया कि विधायकों, सांसदों के साथ बैठक में नेतृत्व परिवर्तन को लेकर चर्चा नहीं हुई.
उन्होंने कहा, “हम विधायकों और सांसदों से मिल रहे हैं. हम अपने विधायकों से यह समझने की कोशिश कर रहे हैं कि उन्होंने पिछले दो वर्षों में अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों में क्या काम किया है. उनके कामकाज की समीक्षा करना महत्वपूर्ण है.”
ये भी पढ़ें : नई खेल नीति को मंजूरी, तमिलनाडु को खास तोहफा… मोदी कैबिनेट की बैठक में लिए गए 4 बड़े फैसले