UP News: सिद्धार्थनगर में उस समय हड़कम्प मच गया जब राप्ती नदी में एक महिला और दो बच्चों के शव तैरते नजर आए. जिनकी पहचान माया(30) और उसकी बेटी मोनिका(6) व बेटे शिवांस(2) के रूप में हुई है. सूचना मिलने पर पहंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. उधर मायके पक्ष ने हत्या का आरोप लगाया है. मामला माता थाना क्षेत्र का है.
दरअसल शनिवार सुबह औरहवा गांव के टोले बुढ़ईया के पास राप्ती नदी में तीन शव तैरते हुए देखे गए. ग्रामीणों की सूचना पर कठेला समय माता थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. शुरूआती जांच में पुलिस ने इसे घरेलू कलह के कारण आत्महत्या का मामला बताया है, लेकिन मृतका के मायके वालों ने गंभीर आरोप लगाए हैं.
मायके वालों का आरोप: हत्या, आत्महत्या नहीं
मृतका माया के भाई अशोक कुमार ने बताया कि माया की शादी 2017 में इटवा तहसील के बुढ़ईया गांव निवासी सचिन चौहान से हुई थी. सचिन दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करता है और परिवार से अलग रहता है. अशोक ने आरोप लगाया कि माया को दहेज के लिए लगातार प्रताड़ित किया जाता था. सास, ससुर और पति द्वारा आए दिन मारपीट की जाती थी.
बीते मंगलवार को माया और उसकी सास के बीच एक कंबल को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद से माया और उसके दोनों बच्चे लापता थे. अशोक ने कहा कि यह आत्महत्या नहीं, बल्कि सुनियोजित हत्या है. मेरी बहन और बच्चों की हत्या कर शवों को नदी में फेंका गया.
पुलिस ने शुरू की जांच
मामले की जानकारी देते हुए सीओ सुजीत राय ने बताया कि प्रारंभिक जांच में घरेलू कलह के कारण माया द्वारा आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और रिपोर्ट आने के बाद मौत के सही कारणों का पता चलेगा. उन्होंने कहा कि मामले की गहन जांच की जा रही है और उचित कार्रवाई होगी.
सिद्धार्थनगर में दिल दहला देने वाला मामला: नदी में मिला महिला-बच्चों का शव, हत्या का शक
2