उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले के ढेबरुआ थाना क्षेत्र के बढ़नी कस्बे में गुरुवार को बेहद दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां पर 40 सालों से किराये के मकान में रह रहे मेडिकल स्टोर संचालक मदन मोहन अग्रवाल (60) और उनकी पत्नी अंजू अग्रवाल (55) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. इस घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है. पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट भी मिला है.
ये परिवार नगर पंचायत बढ़नी कस्बा के स्टेट बैंक के पास स्थित केडिया भवन में किराये के मकान में रहता था. बताया जा रहा है कि मदन मोहन अग्रवाल अपनी पत्नी अंजू अग्रवाल और बड़े बेटे राहुल अग्रवाल (39), उनकी पत्नी व बच्चों के साथ केडिया भवन के दो फ्लैट में रह रहे थे. उनका दूसरा बेटा रोहन अग्रवाल (36) अपने ससुराल में रहता है. जबकि, एक बेटी खुशबू की शादी बलरामपुर में हुई है.
संदिग्ध हालत में मिला पति-पत्नी का शवमृतक दंपती के बड़े बेटे राहुल अग्रवाल पिता के साथ होल सेल में मेडिकल स्टोर की दुकान चलाते हैं, उन्होंने बताया कि वो दुकान का कामकाज देखते थे जबकि, लेखा-जोखा उनके पिता मदन मोहन अग्रवाल संभालते थे. उनके पिता ने व्यापार के लिए बैंक से करीब 20 लाख रुपये का कर्ज लिया था, जिसमें से 10 लाख रुपये वो जमा कर चुके थे. लेकिन, पिछले दो-तीन दिनों से उनके पिता काफी परेशान दिख रहे थे.
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक प्रशांत कुमार, क्षेत्राधिकारी शोहरतगढ़ सुजीत राय, एसडीएम राहुल सिंह और फोरेंसिक टीम पहुंच गई. टीम ने शवों को कब्जे में लेकर कानूनी कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. क्षेत्राधिकारी शोहरतगढ़ सुजीत राय ने बताया कि बेटे राहुल ने उनके माता-पिता की मृत्यु होने की सूचना दी थी.
पुलिस की टीम जब कमरे में पहुंची तो मंजू अग्रवाल बेड पर मृत अवस्था में पाई गई जबकि मदन मोहन अग्रवाल बरामदे में घायल अवस्था में थे. उनके गले में चोट के निशान थे, जिसके बाद उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई. पुलिस को कमरे से सुसाइड नोट मिला है. इसकी जांच की जा रही है.
इनपुट: चन्दन कुमार श्रीवास्तव
सिद्धार्थनगर में संदिग्ध हालत में मिला पति-पत्नी का शव, पुलिस को कमरे से मिला सुसाइड नोट
2