सिपाही के बेटे को मिली 24.70 लाख की मदद:हांसी पुलिस ने एक दिन की सैलरी से जुटाए पैसे, बच्चा गंभीर बीमारी से पीड़ित

by Carbonmedia
()

हिसार में हांसी पुलिस अधीक्षक अमित यशवर्धन ने एक बच्चे के इलाज के लिए 24 लाख 70 हजार 500 की सहायता राशि दी। एसपी ने आदमपुर के जाखोद खेड़ा निवासी सिपाही राजेश कुमार के बेटे के इलाज के लिए लाखों रुपए का चेक सौंपा है। यह राशि पुलिस जिला हांसी के समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा अपने एक दिन के वेतन से एकत्रित की गई है। यह केवल आर्थिक सहायता नहीं, बल्कि समानुभूति, करुणा और संगठनात्मक एकजुटता की जीवंत मिसाल है। SMA जैसी दुर्लभ बीमारी से जूझ रहा है बच्चा सिपाही राजेश कुमार का बेटा युवांश Spinal Muscular Atrophy (SMA) नामक गंभीर व विरल अनुवांशिक बीमारी से पीड़ित है। इस बीमारी के इलाज के लिए एक विशेष इंजेक्शन की आवश्यकता है, जिसकी कीमत लगभग 14 करोड़ रुपए है। यह इंजेक्शन जितना जल्दी दिया जाए, बच्चे के जीवन की संभावना उतनी ही अधिक होती है। पुलिस अधीक्षक का प्रेरणादायक संदेश चेक सौंपते हुए पुलिस अधीक्षक अमित यशवर्धन ने कहा कि हम सिर्फ वर्दीधारी कर्मचारी नहीं, बल्कि एक परिवार हैं। जब हमारे परिवार का कोई सदस्य कठिन दौर से गुजर रहा हो, तो हमें कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा होना चाहिए। यह सहयोग इसी भावना का प्रतीक है। उन्होंने युवांश के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हुए परिजनों को भरोसा दिलाया कि पूरी हांसी पुलिस उनके साथ है। जिला पुलिस ने दिखाई एकजुटता हांसी पुलिस के समस्त अधिकारियों और कर्मचारियों ने इस संवेदनशील सहयोग अभियान में बढ़-चढ़कर भाग लिया। यह पहल सिर्फ एक कर्मचारी के सहयोग तक सीमित नहीं रही, बल्कि पूरे विभाग में संवेदनशील नेतृत्व और संगठनात्मक भाईचारे की मिसाल बन गई।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment