हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिला में बाइक और छोटी गाड़ियों से कई टन रेत, बजरी और सीमेंट की ढुलाई का मामला सामने आया है। BJP के प्रवक्ता एवं MLA बलवीर वर्मा ने शिमला में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, सिरमौर के रामपुर की भारापुर पंचायत में एक कांग्रेस नेता ने टनों के हिसाब से मोटरसाइकिल और छोटी गाड़ियों में निर्माण सामग्री की ढुलाई की है। यही नहीं इसके फर्जी बिल बनाकर सरकारी खजाने से पेमेंट का भुगतान भी कर दिया गया है। उन्होंने प्रदेश सरकार से इस मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। बलवीर वर्मा ने कहा, उन्होंने सूचना का अधिकार कानून (RTI) के माध्यम जानकारी जुटाई है। RTI के मुताबिक पंचायत में लाखों रुपए का गबन लग रहा है। इसकी निष्पक्ष जांच की गई तो यह गबन की गुणा बढ़ सकता है। इन नंबर की बाइक पर ढुलाई: MLA विधायक बलवीर वर्मा ने कहा, मोटरसाइकिल नंबर HP-71-5062 पर 2 चक्कर में 17.80 मीट्रिक टन और मोटरसाइकल नंबर HP-71-6233 पर 2 चक्कर में 8 मीट्रिक टन रेत-रोड़ी की ढुलाई की गई है। HP 71-4878 में 21.70 मीट्रिक टन रोड़ी की ढुलाई कर दी गई। एक ही प्रकार के दो-दो बिल एक ही ठेकेदार के क्लियर: वर्मा बलवीर वर्मा ने कहा, भ्रष्टाचार केवल यही नहीं रुका, एक ही प्रकार के दो-दो बिल एक ही ठेकेदार के नाम पर क्लियर कर दिए गए। उन्होंने कहा, 2022 में सीमेंट की ढुलाई 2998 रुपए के हिसाब से की गई और 2024 में इसी सीमेंट की ढुलाई 1534 रुपए के हिसाब से की गई, जहां महंगाई बढ़ रही है तो ऐसा कैसे हो सकता है कि ढुलाई के दाम कम हो गए। उन्होंने कहा, सत्ताधारी कांग्रेस के संरक्षण में भ्रष्टाचार को अंजाम दिया जा रहा है। इससे पहले ठियोग में बाइक और ऑल्टो कार में लाखों लीटर पानी की ढुलाई की गई। कभी बाइक पर टनों के हिसाब से सेब ढोया जाता है। उन्होंने कहा, मौजूदा सरकार के कार्यकाल में इस तरह भ्रष्टाचार को अंजाम दिया जा रहा है।
सिरमौर में पंचायत का विवादित कारनामा:BJP ने लगाए भ्रष्टाचार के आरोप, सिरमौर की पंचायत का मामला, उच्च स्तरीय जांच मांगी
1